Advertisement

बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर फेंकी चप्पल, युवक गिरफ्तार

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर एक शख्स ने चप्पल फेंक दी, हालांकि वह उनसे मंच तक नहीं पहुंच सकी.

बिहार सीएम नीतीश कुमार (फाइल फोटो) बिहार सीएम नीतीश कुमार (फाइल फोटो)
भारत सिंह/सुजीत झा
  • पटना,
  • 11 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 3:16 PM IST

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर गुरुवार को पटना में चप्पल फेंकी गई. नीतीश कुमार पर यह हमला युवा जनता दल (यू) के कार्यक्रम में हुआ. सीएम की ओर चप्पल एक शख्स ने फेंकी.

इस कार्यक्रम में शामिल होने आए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तरफ एक शख्स ने चप्पल फेंकी. हालांकि, चप्पल मुख्यमंत्री के डायस तक नहीं पहुंच पाई.

पटना पुलिस ने इस मामले में चंदन नाम के एक युवक को गिरफ्तार किया है. इस हरकत से कार्यक्रम में थोड़ी देर के लिए अफरातफरी मच गई. हालांकि, पुलिस आरोपी युवक को पकड़कर कार्यक्रम स्थल से दूर ले गई.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक यह घटना बापू सभगार कार्यक्रम के दौरान हुई. गिरफ्तार किया गया युवक चंदन तिवारी औरंगाबाद का रहने वाला है.

बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री पर चप्पल फेंकने की घटना आरक्षण के विरोध में हुई है. बताया जा रहा है कि चप्पल फेंकने वाला सवर्ण सेना का कार्यकर्ता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement