Advertisement

2024 में होंगे प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार? जानिए क्या बोले नीतीश कुमार

महागठबंधन में नीतीश के आ जाने के बाद 2024 में पीएम पद की उम्मीदवारी को लेकर चर्चाओं का सिलसिला चल निकला है. जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह जहां मोदी को पूरी तरह उखाड़ फेंकने का दावा कर रहे हैं तो वहीं नीतीश ने भी कह दिया है कि 2024 में 2019 और 2014 वाली स्थिति नहीं रहेगी.

नीतीश कुमार ने पत्रकारों के सवालों का जवाब दिया नीतीश कुमार ने पत्रकारों के सवालों का जवाब दिया
सुजीत झा
  • पटना,
  • 12 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 7:56 PM IST

बिहार में महागठबंधन की सरकार बन गई है. मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर नूरा-कुश्ती जारी है. सियासी गलियारों में चर्चाओं का बाजार गरम है कि जब एक जगह ज्यादा बर्तन रहेंगे तो खड़खड़ाएंगे ही. वहीं दूसरी ओर महागठबंधन में नीतीश के आ जाने के बाद 2024 में पीएम पद की उम्मीदवारी को लेकर चर्चाओं का सिलसिला चल निकला है. जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह जहां मोदी को पूरी तरह उखाड़ फेंकने का दावा कर रहे हैं. वहीं दूसरी ओर नीतीश ने भी कह दिया है कि 2024 में 2019 और 2014 वाली स्थिति नहीं रहेगी.

Advertisement

नीतीश कुमार ने 2024 में प्रधानमंत्री पद की उम्मीदवारी पर पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि मेरे मन में ये सब कोई बात नहीं है. मेरी चाहत है सभी दल को एक साथ मिलकर चलें. यह अच्छा होगा. हम लोगों की समस्याओं के लिए बात करेंगे. समाज के लिए बात करेंगे. समाज में अच्छा वातावरण है. इस पर बात करेंगे. उन्होंने साफ किया कि इस बारे मैंने अपनी इच्छा पहले ही बता दी है. पॉजिटिव काम हो रहा है. बहुत लोगों का फोन आ रहा है. उनसे बातचीत हो रही है.

केंद्र सरकार पर कसा तंज

नीतीश कुमार ने लगातार पूछे जा रहे सवाल के साथ केंद्र में पीएम पद की वैकेंसी नहीं होने के सवाल पर कहा कि 2024 आने दीजिए. फिर देखिए क्या होता है. पहले सब लोगों को एकजुट करना है. मैं नेतृत्व का सपना नहीं देख रहा हूं. पहले मैं सब से मिल-जुलकर उन्हें एकजुट करूंगा. मैं चाहता हूं हमारा देश अच्छे ढंग से आगे बढ़े. आज समाज में टकराव की स्थिति है. लगे हाथों नीतीश कुमार ने वर्तमान केंद्र सरकार पर तंज कसते हुए देश का माहौल ठीक नहीं बताया.  

Advertisement

सुशील मोदी पर दिया ये बयान

भाजपा-जदयू के संबंध खत्म होते हैं तो बीजेपी की तरफ से सुशील कुमार मोदी को उनके खिलाफ मैदान में उतारने के सवाल पर नीतीश ने कहा कि जब सुशील मोदी बिहार में एनडीए की सरकार में उप मुख्यमंत्री नहीं बनाए गए तो मैं काफी दुखी था. उन्हें राज्यसभा भेजा गया तो मुझे लगा कि दिल्ली में उन्हें कुछ बनाया जाएगा, लेकिन उन्हें वहां भी कुछ नहीं बनाया गया. अब सुशील कुमार मोदी मुझ पर यदि कुछ बोलते हैं तो उससे उनका पार्टी में कद बढ़ेगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement