Advertisement

'सठिया गए, शर्म करो, उम्र का असर, अंतिम समय'... माफी मांगने से पहले नीतीश को सुनने पड़े ये कठोर शब्द

महिलाओं को लेकर विवादित बयान देने के बाद बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने 24 घंटे बीतने से पहले ही उस पर माफी भी मांग ली और कहा कि मैं शर्म महसूस कर रहा हूं. हालांकि माफी मांगने से पहले उन्हें विपक्षी नेताओं और महिला विधायकों द्वारा 'सठिया गए, शर्म करो, उम्र का असर, अंतिम समय' जैसे कई कटु शब्द भी सुनने पड़े.

नीतीश कुमार को माफी मांगने से पहले सुनने पड़े कई कटु शब्द नीतीश कुमार को माफी मांगने से पहले सुनने पड़े कई कटु शब्द
शशि भूषण कुमार
  • पटना,
  • 08 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 3:35 PM IST

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महिलाओं पर दिए शर्मनाक बयान के बाद अब इस पर माफी मांग ली है. मंगलवार को बिहार विधानसभा में जनसंख्या नियंत्रण पर बोलते हुए सीएम नीतीश ने महिलाओं के खिलाफ विवादित बयान दिया था.  

विपक्षी पार्टी बीजेपी और महिला नेताओं के भारी विरोध के बाद उन्होंने अपने बयान को वापस लेते हुए उस पर माफी मांग ली है. हालांकि माफी मांगने से पहले उन्हें 'सठिया गए, शर्म करो, उम्र का असर, अंतिम समय' जैसे कठोर शब्द भी सुनने पड़े

Advertisement

किसी ने कहा उनका दिमाग सठिया गया है तो किसी ने कहा कि उन पर उम्र का असर हो रहा है. एक महिला विधायक ने कहा कि महिलाओं के प्रति जो उनका सम्मान है वो उनके व्यवहार में दिखता नहीं है. एक महिला विधायक ने तो ये तक कह दिया कि जो शब्द वो महिलाओं के लिए प्रयोग कर रहे हैं, उनका दिमाग सठिया गया है, वो मुख्यमंत्री पद पर रहने लायक व्यक्ति नहीं हैं. बीजेपी की एक और विधायक ने कहा कि उनका उम्र अब सलट (खत्म) गया है, उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए.

बयान पर तीखी आलोचना होने के बाद बुधवार को विधानसभा पहुंचने पर उन्होंने सबसे पहले मीडिया के सामने जाकर अपने दिए गए बयान पर माफी मांगी. उसके बाद सदन में जाकर उन्होंने कहा कि अगर उनके द्वारा कही गई बातों से किसी को दुख हुआ है तो वो माफी मांगते हैं और खुद पर शर्म महसूस करता हूं, उन्होंने कहा मैं खुद अपनी निंदा करता हूं.

Advertisement

नीतीश के सदन में पहुंचते ही विपक्षी नेताओं ने हंगामा करते हुए नारेबाजी शुरू कर दी. बीजेपी नेता, 'नीतीश कुमार शर्म करो, शर्म करो' के नारे लगाने लगे. ये देखकर नीतीश कुमार ने कहा, मैं खुद पर शर्म महसूस करता हूं, मेरी बात किसी को गलत लगी तो इसके लिए माफी मांगता हूं और अपना बयान वापस लेता हूं. दुख प्रकट करता हूं. इस दौरान नीतीश कुमार के आगे कुर्सी उठाकर भी दिखाई गई.

बीजेपी के नारों पर उन्होंने कहा, 'आप कह रहे हैं मुख्यमंत्री शर्म करें, मैं ना सिर्फ शर्म कर रहा हूं, मैं इसके लिए दुख प्रकट कर रहा हूं. अपनी सारी चीजों को वापस लेता हूं. हम महिलाओं के पक्ष में हैं.' 

नीतीश ने क्या बयान दिया था?

दरअसल मंगलवार को नीतीश कुमार विधानसभा में जनसंख्या नियंत्रण पर बोल रहे थे और इसी दौरान महिलाओं को लेकर उन्होंने विवादित बयान दे दिया था. उन्होंने कहा कि लड़की पढ़ी लिखी रहेगी तो जनसंख्या नियंत्रित रहेगी.

इसे समझाने के लिए सीएम नीतीश ने कहा, 'लड़की पढ़ लेगी अगर, तो जब शादी होगा. तब पुरुष रोज रात में करता है ना. उसी में और (बच्चे) पैदा हो जाता है. लड़की अगर पढ़ लेगी तो उसको भीतर मत ..., उसको .... कर दो. इसी में संख्या घट रही है.' 

Advertisement

बीजेपी नेता ने साधा निशाना

इस बयान को लेकर पूर्व मंत्री और विधायक नीरज सिंब बबलू ने नीतीश कुमार की मानसिक स्थिति पर सवाल उठा दिया और कहा कि उनकी मानसिक हालत ठीक नहीं है. इनका अंतिम समय आ गया है, उन्हें कमंडल लेकर राजगीर जाना चाहिए और वहां स्थापित हो जाना चाहिए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement