Advertisement

कौन हैं बिहार के मंत्री सुरेंद्र प्रसाद यादव, जिन्होंने अपनी हत्या के लिए 11 करोड़ की सुपारी देने का लगाया आरोप

नीतीश सरकार में सहकारिता मंत्री सुरेंद्र प्रसाद यादव पर 11 करोड़ रुपये का इनाम रखने वाले धनवंत सिंह राठौर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. मंत्री ने कहा कि मैं उन लोगों को जानता हूं जो मुझे मारना चाहते हैं. पुलिस ने संदिग्ध की पहचान कर ली है और मुझे आश्वासन दिया गया है कि उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

बिहार के सहकारिता मंत्री सुरेंद्र प्रसाद यादव (फाइल फोटो) बिहार के सहकारिता मंत्री सुरेंद्र प्रसाद यादव (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 05 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 9:20 AM IST

बिहार के सहकारिता मंत्री सुरेंद्र प्रसाद यादव ने अपनी और परिवार की जान को खतरा होने की आशंका जताते हुए पुलिस को पत्र लिखा है. मंत्री ने मंगलवार को पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि उन्हें मारने के लिए 11 करोड़ रुपये का इनाम घोषित किया गया है और इसमें जाति का मुद्दा शामिल है. 

उन्होंने कहा, "मैं गया के एसएसपी का आभारी हूं कि मेरे पत्र के आधार पर मामला दर्ज किया गया है. मेरी जान को खतरा है. मेरी हत्या हो सकती है. मैं उन लोगों को जानता हूं जो मुझे मारना चाहते हैं. संदिग्ध ने मुझे मारने के लिए 11 करोड़ रुपये के इनाम की घोषणा की है."  

Advertisement

इसमें शामिल लोगों की पहचान बताने से इनकार करते हुए सुरेंद्र यादव ने कहा, उन्होंने कॉन्ट्रैक्ट किलर की मदद से मुझे और मेरे परिवार के सदस्यों को मारने की धमकी दी है. पुलिस ने संदिग्ध की पहचान कर ली है और मुझे आश्वासन दिया गया है कि उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. इसमें जाति का पहलू शामिल है. वे मेरे लिए कुछ भी नहीं हैं. पुलिस को उनके खिलाफ कार्रवाई करने दीजिए.''  

धनवंत सिंह के खिलाफ केस दर्ज: SSP 

एसएसपी आशीष भारती ने कहा कि मंत्री की शिकायत के आधार पर रामपुर पुलिस स्टेशन में धनवंत सिंह नामक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने आगे का विवरण साझा करने से इनकार करते हुए कहा कि आगे की जांच चल रही है.  

पढ़ें- 7 बार रहे विधायक, संसद में फाड़ दी थी बिल की कॉपी, ऐसी है दबंग सुरेंद्र यादव की कहानी
 

Advertisement

सहकारिता मंत्री पर रखा 11 करोड़ का इनाम 

गया में सहकारिता मंत्री को जान से मारने वालों को 11 करोड़ रुपये इनाम देने का ऑफर करने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस मामले में गया के रामपुर थाने में धनवंत सिंह राठौर के खिलाफ नामजद केस दर्ज किया गया है. 

धमकी देने का वीडियो हुआ वायरल  

वायरल वीडियो में क्षत्रिय सेवा महासंघ का राष्ट्रीय अध्यक्ष धनवंत सिंह राठौर बता रहा है कि चार मई को सुरेंद्र यादव ने बेलागंज की महिला जिला परिषद सदस्य के बारे में अभद्र टिप्पणी की थी, जिस पर बिहार सरकार ने कोई कार्रवाई नहीं की है. इसलिए महिलाओं की रक्षा को लेकर क्षत्रिय सेवा महासंघ ने ये कदम उठाया कि अगर मंत्री के परिवार वाले भी मंत्री की हत्या कर देते हैं तो उनको भी यह 11 करोड़ का इनाम दिया जाएगा. 

ऐसे बहुत आए, बहुत गए: सुरेंद्र यादव 

वहीं सहकारिता मंत्री ने कहा कि कुछ अपराधी जातीय आधार पर किसी बड़े गैंग से मिलकर घटना को अंजाम देना चाहता है. गया के एसएसपी और बिहार सरकार को हमने इस बारे में लिखा है. हमको भरोसा दिया गया है कि जो आपको धमकी दे रहा है, उससे सरकार निपट लेगी. ऐसे रंगदार बिहार में बहुत आए और बहुत गए. हम सरकार और प्रशासन पर छोड़ दिए हैं.  

Advertisement

कौन हैं सुरेंद्र प्रसाद यादव?  

सुरेंद्र प्रसाद यादव राष्ट्रीय जनता दल के कोटे से महागठबंधन सरकार में मंत्री हैं. वब गया की बेलागंज सीट से 1990 से अबतक लगातार सात बार विधायक हैं. उन्हें इस महागठबंन सरकार में सहकारिता मंत्रालय सौंपा गया है. इसके साथ ही वह जहानाबाद सीट से 12वीं लोकसभा के सदस्य रह चुके हैं. उन्हें पूर्व सीएम और आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का करीबी माना जाता है.  

(इनपुट- गया से पंकज कुमार) 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement