Advertisement

बिहार में कोरोना के 2,461 नए मरीज, संक्रमितों की संख्या 1.17 लाख

स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट में कहा गया है कि कोरोना संक्रमण के 2,461 नए मामले सामने आए हैं, जिससे राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1,17,671 पहुंच गई है.

बिहार में कोरोना के 2 हजार से ज्यादा नए मरीज (फाइल फोटो) बिहार में कोरोना के 2 हजार से ज्यादा नए मरीज (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 12:30 AM IST
  • बिहार में कोरोना के 2 हजार से ज्यादा नए केस
  • राज्य में अब तक 588 लोगों की हो चुकी मौत
  • बिहार में अब तक 91,841 मरीज ठीक हो चुके हैं

बिहार में कोरोना के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है. रोजाना 2,000 से ज्यादा नए मरीज सामने आ रहे हैं. राज्य में शुक्रवार को 2,461 कोविड-19 नए मरीज मिलने के बाद कोरोना संक्रमितों की संख्या 1,17,671 हो गई है. बिहार में अब तक 91,841 मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि 588 की जान जा चुकी है.

स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट में कहा गया है कि कोरोना संक्रमण के 2,461 नए मामले सामने आए हैं, जिससे राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1,17,671 पहुंच गई है. पटना में पिछले 24 घंटे के दौरान 308 संक्रमितों की पहचान हुई है. 

Advertisement

रिपोर्ट में बताया गया है कि पिछले 24 घंटे में कुल 1,12,422 नमूनों की जांच की गई. राज्य में अब तक 91,841 मरीज ठीक होकर वापस घर जा चुके हैं. कोरोना संक्रमित सक्रिय मरीजों की संख्या फिलहाल 25,241 है. बिहार में कोरोना संक्रमितों का रिकवरी रेट 78.05 प्रतिशत है. राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान 14 मरीजों की मौत हुई.

बिहार में सबसे ज्यादा मामले 18,402 पटना जिले में सामने आए हैं. इसके अलावा बेगूसराय में 4,603, भागलपुर में 4,631, मुजफ्फरपुर में 5,033 , नालंदा में 4,190, कटिहार में 4,018, गया में 4,013 और पूर्वी चंपारण में 4,238 संक्रमित सामने आए हैं.

 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement