Advertisement

बिहार: पुलिस की गश्ती गाड़ी पोल से टकराई, एक जवान की मौत, चार घायल

इस हादसे में एक जवान की मौत हो गई, जबकि चार जवान घायल हो गए. गश्त से लौटने के दौरान मठिया पूर्ण के पास घटना घटी.

बिहार पुलिस की फाइल फोटो (IANS) बिहार पुलिस की फाइल फोटो (IANS)
सुजीत झा
  • पटना,
  • 30 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 8:00 AM IST

बिहार के दानापुर में शाहपुर पुलिस की गश्ती गाड़ी पोल से टकरा गई. इस हादसे में एक जवान की मौत हो गई, जबकि चार जवान घायल हो गए. बताया जा रहा है कि गश्त से लौटने के दौरान मठिया पूर्ण के पास यह घटना हो गई.

अभी हाल में सुपौल में एक ऐसी ही घटना हुई जिसमें तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला. तेज रफ्तार ट्रक ने पिपरा पुलिस की गश्ती टीम को पथरा के पास सामने से टक्कर मार दी. इस हादसे में तीन जवान सहित एक अधिकारी और ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे में घायल हुए एएसआई बजरंगी सिंह और मनीष सिंह सहित तीन जवानों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement