Advertisement

Bihar: दानापुर बना ड्रग्स तस्करों के लिए ट्रांजिट रूट, तस्करी का तरीका भी अनोखा

बिहार के पटना जिले में पुलिस ने बड़ी मात्रा में चरस बरामद की है. ये चरस दानापुर से होकर पटना लाई जा रही थी. बरामद चरस की कीमत करोड़ों रुपए आंकी जा रही है. पुलिस को देखकर बाइक सवार तस्कर बैग फेंककर भाग निकले.

दानापुर पुलिस ने चरस बरामद की है. दानापुर पुलिस ने चरस बरामद की है.
सुजीत झा
  • पटना,
  • 09 मई 2022,
  • अपडेटेड 6:54 AM IST
  • पुलिस ने 9.5 किलो चरस बरामद की, कीमत करोड़ों में
  • पुलिस को देखकर बैग फेंक कर भाग निकले बाइकर्स

बिहार की राजधानी पटना से सटे दानापुर में इन दिनों ड्रग्स तस्करों का सम्राज्य खड़ा हो रहा है. बिहार में शराबबंदी के बाद दानापुर को ड्रग्स तस्कर पटना में ड्रग्स लाने के लिए ट्रांजिट रूट बना चुके हैं. कहा जा सकता है कि पटना में ड्रग्स दानापुर होकर पहुंच रहा है. इसका खुलासा हाल ही में एक मामले के सामने आने के बाद हुआ.

Advertisement

दरअसल, पुलिस ने ब्राउन सुगर की बड़ी खेप को पकड़ा है. हालांकि तस्करी का तरीका तस्करों ने ऐसा अपनाया है जिसे देखकर पुलिस को लगे कि आम यात्री की तलाशी क्या लेनी है. तस्कर पूरी तरह आम आदमी की तरह बाइक पर ड्रग्स की तस्करी कर रहे हैं. वो भी खुलेआम बैग में सामान की तरह ड्रग्स को रखते हैं उसके बाद उसे गंतव्य स्थान तक ले जाते हैं.

सगुना में बड़ी मात्रा में नशे की खेप पकड़ी

हालांकि, पुलिस को शक हो जाने के बाद वैसे बाइक को रोककर पूछताछ की जाती है, लेकिन ज्यादातर मामलों में ऐसा नहीं होता है और तस्कर आराम से ड्रग्स को पार कर देते हैं. दानापुर पुलिस ने सगुना मोड़ के पास जांच के दौरान चरस की बड़ी खेप पकड़ी है और 9 किलो 500 ग्राम ब्राउन सुगर जब्त किया है. 

Advertisement

पुलिस को देख भाग निकले नशा तस्कर

पुलिस के मुताबिक सगुना मोड़ के पास वाहन चेकिंग की जा रही थी. तभी एक बाइक पर सवार दो लोगों को रोका गया तो एक युवक ने तत्काल बैग को सड़क पर फेंक दिया और उसके बाद पीछे मुड़कर बिहटा की तरफ भाग गए. पुलिस की पकड़ में तस्कर नहीं आ सके. स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस ने तस्करों को पकड़ने का प्रयास ही नहीं किया. 

बाइक सवार तस्करों को तलाश रही पुलिस

जब चेकिंग टीम ने बैग की तलाशी ली तो उसमें 9 किलो 500 ग्राम चरस बरामद हुई. इसकी जांच कराई गई है. बताया जाता है कि बरामद किए गए चरस की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करोड़ों रुपए है. फिलहाल, दानापुर थाना अध्यक्ष कामेश्वर प्रसाद सिंह ने बताया कि हेड क्वार्टर द्वारा रोको टोको अभियान चलाया गया, उसी अभियान के तहत यह बरामदगी हुई है. फिलहाल, बाइक सवार की पहचान कराई जा रही है. जल्द ही उसकी गिरफ्तारी की जाएगी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement