Advertisement

दरभंगा पुलिस ने कहा- जमीनी विवाद में हुई हत्या, मोदी चौक से कोई वास्ता नहीं

एसएसपी ने कहा कि अब तक जमीनी विवाद में हत्या की बात सामने आई है. हत्या के पीछे मोदी चौक को लेकर कोई विवाद नहीं है.

दरभंगा के एसएसपी सत्यवीर सिंह दरभंगा के एसएसपी सत्यवीर सिंह
जावेद अख़्तर
  • दरभंगा,
  • 17 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 2:36 PM IST

बिहार के दरभंगा में हुई हत्या में अब नया मोड़ आ गया है. पुलिस ने दावा किया है कि ये हत्या साजिश के तहत की गई है. उन्होंने साफ कहा कि हत्या की इस घटना को जमीनी विवाद के चलते अंजाम दिया गया है. जबकि अब तक ये आरोप लग रहे थे कि मोदी समर्थक होने के चलते ये हत्या की गई है.

Advertisement

दरअसल, 14 मार्च को बिहार की अररिया लोकसभा, जहानाबाद और भभुआ विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के नतीजे घोषित हुए. इसमें दो सीटों पर आरजेडी को जीत मिली, जबकि एक पर बीजेपी को. इसके अगले ही दिन 15 मार्च की रात मारपीट की एक घटना सामने आई. जिसमें एक शख्स घायल हो गया, जबकि दूसरे की मौत हो गई. इस घटना के बाद आरोप लगे कि महागठबंधन समर्थक लोगों ने एक मोदी समर्थक व्यक्ति का गला काटकर उसे मौत की नींद सुला दिया.

ये है पुलिस का बयान

इस घटना पर पुलिस के बयान ने पूरी थ्योरी ही बदल दी है. दरभंगा के एसएसपी सत्यवीर सिंह का कहना है कि ये हत्या एक साजिश के तहत की गई है. हत्या के कारणों पर एसएसपी ने बताया कि जमीनी विवाद में पुरानी दुश्मनी के चलते इस मर्डर को अंजाम दिया गया.

Advertisement

मोदी के नाम पर हत्या पर सफाई

शहर में एक चौक का नाम मोदी के नाम पर इस हत्याकांड को अंजाम दिए जाने के सवाल पर एसएसपी ने कहा कि अब तक जमीनी विवाद में हत्या की बात सामने आई है. हत्या के पीछे मोदी चौक को लेकर कोई विवाद नहीं है. हालांकि, उन्होंने ये भी कहा कि इस एंगल से भी जांच की जाएगी. एसएसपी ने ये भी कहा कि पीड़ितों ने अपनी निजी जमीन पर नरेंद्र मोदी चौक बनाया है.

सुशील मोदी ने भी दी सफाई

इतना नहीं बिहार के डिप्टी सीएम और बीजेपी नेता सुशील कुमार मोदी ने भी मोदी चौक के नाम पर हत्या की बात से इनकार किया है. उन्होंने कहा मोदी चौक पर बोर्ड के चलते हत्या की बात गलत है. ये बोर्ड काफी लगाया गया था और इसका हत्या से कोई वास्ता नहीं है.

बयान की भी होगी जांच

इस घटना में घायल भोला यादव ने मीडिया के सामने ये आरोप लगाया था कि चौराहे का नाम मोदी चौक रखने पर आरजेडी और महागठबंधन के समर्थकों ने उनके पिता रामचंद्र यादव की हत्या कर दी और उन्हें अधमरा छोड़ दिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement