Advertisement

उत्तराधिकार पर नीतीश के बयान के बाद तेजस्वी का 'रिटर्न गिफ्ट', कही ये बात  

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बयान पर डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि वह उनके अभिभावक हैं. तेजस्वी ने कहा कि हम नीतीश कुमार के नेतृत्व में काम कर रहे हैं. नीतीश ने मंगलवार को कहा था कि 2025 में महागठबंधन को डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव लीड करेंगे.

नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव (फाइल फोटो) नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • पटना,
  • 14 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 9:00 AM IST

बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार के उत्तराधिकार वाले बयान पर रिटर्न गिफ्ट दिया है. तेजस्वी ने कहा कि वह हमारे अभिभावक हैं और हम उनके नेतृत्व में काम कर रहे हैं. इसके साथ ही आरजेडी नेता ने कहा कि हम आगे और मजबूती से काम करेंगे. 

इससे पहले बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने मंगलवार को कहा था कि 2025 में महागठबंधन को डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव लीड करेंगे. उन्होंने कहा कि इन्हें ही महागठबंधन को आगे बढ़ाना है. नीतीश कुमार ने ये बयान महागठबंधन के विधायक दल की बैठक के दौरान दिया था.  

Advertisement

विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पहले मंगलवार को नीतीश कुमार बैठक ली थी. नीतीश के इस बयान से साफ हो गया कि 2025 का विधानसभा चुनाव में तेजस्वी यादव के नेतृत्व में लड़ा जाएगा. इस बैठक में महागठबंधन के सहयोगी सभी सात दल शामिल हुए. नीतीश कुमार ने एक बार फिर खुद के पीएम रेस में न होने की भी बात कही. उन्होंने कहा कि मेरा टारगेट 2024 में भाजपा को हटाना है ना कि प्रधानमंत्री बनना है. मालूम हो कि अगस्त में नीतीश कुमार ने बीजेपी का साथ छोड़कर महागठबंधन का दामन थाम लिया था. 

नालंदा में भी सीएम ने कही थी ये बात

इससे पहले नीतीश कुमार ने नालंदा के रहुई में डेंटल कॉलेज का उद्घाटन करने के दौरान भी तेजस्वी यादव को आगे बढ़ाने की बात कही थी. उन्होंने कहा था- हमारे तेजस्वी जी हैं. इनको हम बिल्कुल आगे बढ़ा रहे हैं. जितना करना था कर दिए, इनको और आगे करना है. आप लोग एक-एक बात समझ ही रहे हैं. हम लोग कोशिश कर रहे हैं काम करने का. नालंदा के लोग भविष्य में विकास की चिंता न करें, क्योंकि विकास के लिए वह जो काम कर रहे हैं, उसे भविष्य में तेजस्वी यादव आगे बढ़ाते रहेंगे. हम को सेवा करना था, कर लिए. इस दौरान तेजस्वी यादव वहां मौजूद थे. 

Advertisement

सबके समर्थन से लागू हुई थी शराबबंदी: नीतीश

बैठक के दौरान नीतीश कुमार ने कहा कि शराबबंदी को लेकर कोई भी अनाप-शनाप बातें ना करें, क्योंकि सबके समर्थन से शराबबंदी हुई थी. उन्होंने कहा- हमने महात्मा गांधी के सिद्धांतों पर चलते हुए बिहार में शराबबंदी लागू की. शराबबंदी नहीं थी तो बहुत झगड़ा-झंझट होता था. अब सब ठीक हो गया है और आगे भी सब ठीक होगा. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement