Advertisement

'क्या वो बिहार किसी को डराने आए थे?' अमित शाह के दौरे पर तेजस्वी ने साधा निशाना

इससे पहले बिहार के पूर्णिया में गृह मंत्री अमित शाह ने अपनी रैली में सीएम नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि बीजेपी को धोखा देकर स्वार्थ के लिए लालू की गोद में नीतीश बैठ गए. मेरे दौरे से लालू यादव और नीतीश कुमार के पेट में दर्द हो रहा है. उसके बाद राजद नेता तेजस्वी यादव ने पलटवार किया है.

गृह मंत्री अमित शाह के बयान के बाद राजद नेता तेजस्वी यादव ने पलटवार किया है. गृह मंत्री अमित शाह के बयान के बाद राजद नेता तेजस्वी यादव ने पलटवार किया है.
सुजीत झा
  • पटना,
  • 23 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 7:58 PM IST

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के राजद और जदयू पर हमले किए जाने के बाद शुक्रवार शाम को डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने पलटवार किया है. तेजस्वी ने गृह मंत्री शाह पर बड़ा हमला बोला और बीजेपी की रैली को कॉमेडी सर्कस बताया है. तेजस्वी ने कहा कि मैंने तो पहले ही कहा था कि बिहार को स्पेशल पैकेज नहीं मिलेगा. हमने ये भी कहा था कि आएंगे तो माहौल गड़बड़ करने आएंगे. क्या वे यहां किसी को डराने आए थे? वे देश के गृह मंत्री हैं, लेकिन क्या ऐसा लगता है? मेरे लिए वह ना तो एक राजनीतिक नेता और ना ही एक गृह मंत्री प्रतीत हुए. मैं ये नहीं कहना चाहता कि वे दिखते कैसे हैं. 

Advertisement

बता दें कि बिहार के पूर्णिया में गृह मंत्री अमित शाह ने अपनी रैली में सीएम नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि बीजेपी को धोखा देकर स्वार्थ के लिए लालू की गोद में नीतीश बैठ गए. मेरे दौरे से लालू यादव और नीतीश कुमार के पेट में दर्द हो रहा है. उन्होंने लालू को आगाह किया और कहा कि लालूजी आप ध्यान रखिएगा, नीतीश बाबू कल आपको छोड़कर कांग्रेस की गोदी में बैठ जाएंगे. शाह ने कहा कि नीतीश कुमार ने सबके साथ धोखा किया. प्रतिष्ठित समाजवादी को जॉर्ज फर्नांडिस के साथ धोखा दिया. वो कह रहे हैं कि मैं यहां झगड़ा कराने आया हूं. मैं यहां किसी से झगड़ा कराने नहीं आया हूं. लालू खुद काफी हैं झगड़ा लगाने में. मोदी जी के राज में किसी को डरने की जरूरत नहीं है.

Advertisement

बिहार के लोगों को बेवकूफ बनाना चाहते हैं: तेजस्वी

अमित शाह के बयान पर तेजस्वी यादव ने हमला बोला. उन्होंने कहा कि पहले अमित शाह आप जहां दिल्ली में बैठते हैं, वहां क्राइम सबसे ज्यादा है- बिहार में दिल्ली से क्राइम कम होता है. देश की राजधानी में जहां आप सोते हैं, वह सुरक्षित नहीं है और बिहार के लोगों को बेवकूफ बनाना चाहते हैं. आपने कहा कि बिहार को नंबर वन राज्य बनाएंगे. इतने दिन बीजेपी की भी सरकार रही, क्यों नहीं बनाया बिहार को नंबर वन राज्य बनाया.

शाह का भाषण सुनकर लग रहा था कॉमेडी शो चल रहा...

तेजस्वी ने आगे कहा कि केंद्र सरकार की तरफ से ग्रामीण सड़कों के लिए भी पैसा नहीं दिया जा रहा है. जब अमित शाह बोल रहे थे तब मुझे हंसी आ रही थी. अमित शाह के भाषण को देखकर लग रहा था- कॉमेडी शो चल रहा हो. अमित शाह बिहार में क्या डराने आए थे? केंद्र के गृह मंत्री हैं लेकिन लग नहीं रहा था कि वह गृह मंत्री हैं. ना ही लग रहा था कि वे कोई नेता हैं. उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि मैं बता नहीं सकता कि वह क्या लग रहे थे.

विपक्षी एकता से बीजेपी मुक्त होगा देश: जदयू

Advertisement

वहीं, जदयू ने भी बयान दिया है. जदयू प्रमुख राजीव रंजन (ललन) सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार सीबीआई या ईडी से नहीं डरते, लेकिन जिस तरह से आप (बीजेपी) सीबीआई का दुरुपयोग कर रहे हैं, वह पूरे देश के लिए चिंता का विषय है. आप स्थापित और भरोसेमंद संस्थानों की विश्वसनीयता को खत्म कर रहे हैं. राजनीतिक उद्देश्यों के लिए उनका इस्तेमाल कर रहे हैं. ललन सिंह ने आगे कहा कि नीतीश कुमार पीएम उम्मीदवार नहीं हैं, वे सिर्फ विपक्षी दलों को एकजुट करने में सूत्रधार बनना चाहते हैं और विपक्ष की एकता से भारत भाजपा से मुक्त हो सकता है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement