Advertisement

'नीतीश से पहले भले ही बकझक हुई, लेकिन तब हम अपनी ड्यूटी कर रहे थे', बोले डिप्टी CM तेजस्वी

जदयू के नेता नीतीश कुमार ने बुधवार को बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. इसके साथ ही राजद नेता और लालू यादव के बेटे तेजस्वी यादव ने दूसरी बार डिप्टी सीएम बने. राज्यपाल फागू चौहान ने राजभवन में दोनों नेताओं को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. शपथ लेने के बाद तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार के पैर छूकर आशीर्वाद लिया. 

तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर सांप्रदायिकता फैलाने का लगाया आरोप तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर सांप्रदायिकता फैलाने का लगाया आरोप
सुजीत झा/रोहित कुमार सिंह
  • पटना,
  • 10 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 11:48 PM IST

बिहार की महागठबंधन सरकार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि आज जो सरकार बनी है, वही असली गठबंधन की सरकार है. उन्होंने कहा कि बीजेपी से गठबंधन तोड़ने का नीतीश कुमार का फैसला तारीफ के योग्य है. खुशी की बात है कि वह महागठबंधन का नेतृत्व कर रहे हैं.

उन्होंने आजतक से बात करते हुए बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी जनता दल यूनाइटेड को तोड़ना चाहती थी. वह देश में क्षेत्रीय दलों को खत्म करना चाहती है. बीजेपी नीतीश कुमार को काम नहीं करने दे रही थी. तेजस्वी ने कहा कि बीजेपी जिसके साथ रहती है उसको खा जाती है. उत्तर भारत में बीजेपी का अब कोई गठबंधन का साथी नहीं है. 

Advertisement

तेजस्वी यादव ने नीतीश के साथ अपने पूर्व संबंधों पर कहा कि नीतीश कुमार पहले भले ही बकझक हुई हो, भले ही हम लोग एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाते रहे हों लेकिन अब हम अपनी ड्यूटी निभा रहे थे और वो अपनी. उन्होंने कहा कि जब हम लोग विपक्ष में थे तो भी मजबूत और मस्ती से थे. जनता के मुद्दों को उठाते रहते थे.

विधानसभा में बार-बार नीतीश को बेइज्जत किया

डिप्टी सीएम ने कहा कि विधानसभा में बार-बार नीतीश कुमार को बेइज्जत किया जा रहा था. बिहार में आज जो हुआ है उसका देश में व्यापक असर होगा. उन्होंने कहा कि बीजेपी से हर कोई परेशान है, खासकर मिडिल क्लास और गरीब लोग. बीजेपी ने देश में सांप्रदायिक तनाव का वातावरण बनाया है.

जल्द शुरू करेंगे 10 लाख सरकारी नौकरी देने का काम

Advertisement

एक बार हम लोग सदन में बहुमत साबित कर देंगे और फिर जब मंत्रिमंडल का विस्तार होगा उसके बाद 10 लाख सरकारी नौकरी देने पर काम शुरू होगा. नीतीश कुमार ने आज ही इस बाबत अधिकारियों को निर्देश दे दिया है.

सीएम फेस की पसंद में तेजस्वी नीतीश से आगे: सर्वे

बिहार के राजनीतिक फेरबदल के बाद आजतक और C-VOTER ने एक सर्वे किया. इसमें लोगों से जाना कि बिहार में मुख्यमंत्री की पहली पसंद कौन है? इस सवाल के जवाब में 43 फीसदी लोगों ने तेजस्वी यादव को बेहतर मुख्यमंत्री माना है. सर्वे के मुताबिक वर्तमान में नीतीश को सिर्फ 24 प्रतिशत लोग मुख्यमंत्री की पहली पसंद मान रहे हैं. वहीं अगर बीजेपी का कोई भी चेहरा मुख्यमंत्री बने तो उसे 19 फीसदी लोग अपनी पसंद बता रहे हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement