Advertisement

बिहार में बाढ़ की तबाही पर बोले नीतीश कुमार के मंत्री- मौत तो स्वाभाविक है

बिहार में बाढ़ में मरने वालों को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मंत्री लक्ष्मेश्वर राय ने बेहद संवेदनहीन बयान दिया है. उन्होंने कहा कि मौत तो मौत है. मौत अपने से नहीं होती है. मौत चाहे किसी भी कारण से हो, लेकिन मौत स्वाभाविक चीज है.

बिहार के आपदा प्रबंधन मंत्री लक्ष्मेश्वर राय (Courtesy- Facebook Profile) बिहार के आपदा प्रबंधन मंत्री लक्ष्मेश्वर राय (Courtesy- Facebook Profile)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 7:28 PM IST

बिहार में बाढ़ और बारिश के चलते कई घर उजड़ गए और मौतों का सिलसिला जारी है. सूबे के दर्जनों जिले बाढ़ की भयावह त्रासदी झेल रहे हैं, वहीं दूसरी ओर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मंत्री बाढ़ में जान गंवाने वालों को लेकर बेहद संवेदनहीन बयान दे रहे हैं. बिहार के आपदा प्रबंधन मंत्री लक्ष्मेश्वर राय का कहना है कि मौत तो मौत है, मौत अपने से नहीं होती है. मौत चाहे किसी भी कारण से हो, लेकिन मौत स्वाभाविक चीज है.

Advertisement

उन्होंने कहा कि बिहार में बाढ़ एक आपदा है. लिहाजा आपदा को आपदा मानिए. इस दौरान लक्ष्मेश्वर राय ने दावा किया कि बिहार में बाढ़ प्रभावित ऐसा कोई गांव नहीं है, जहां मदद न पहुंचाई गई हो. बिहार पहला ऐसा राज्य है, जहां बाढ़ से परिवार के मुखिया की मौत होने पर 4 लाख रुपये की मदद दी जाती है.

बिहार के किशनगंज में बाढ़ को लेकर अधिकारियों और नेताओं के साथ समीक्षा बैठक करने के बाद लक्ष्मेश्वर राय ने कहा कि बिहार में बाढ़ राहत कार्य बहुत अच्छा रहा. नीतीश राज में कोई ऐसा बाढ़ प्रभावित गांव नहीं है, जहां पर सरकारी स्तर पर राहत न पहुंचाई गई हो.

बिहार के आपदा प्रबंधन मंत्री लक्ष्मेश्वर राय ने कहा कि जहां पर बाढ़ से परिवार के मुखिया की मौत हुई, वहां पर परिजनों को 4-4 लाख रुपये की अनुग्रह राशि पहुंचाई जा चुकी है. लक्ष्मेश्वर राय ने बताया कि नेपाल की नदियों की वजह से सीतामढ़ी और मधुबनी में बाढ़ का प्रकोप ज्यादा है. हालांकि नीतीश सरकार आपदा को लेकर हर जगह चौकस और सजग है. जिस इलाके के लोग बाढ़ प्रभावित हुए हैं, उनको खाने, पीने समेत हर मदद पहुंचाई जा रही है.

Advertisement

उन्होंने बताया कि किशनगंज में बाढ़ से क्षतिग्रस्त हुए पुल और पुलिया की मरम्मत कर दी गई है. कुछ गांव की पुलिया की मरम्मद रह गई है, उनको जल्द से जल्द दुरुस्त किया जाएगा. आपदा प्रभावित लोगों को दी जाने वाली 6 हजार रुपये की राशि बांटी जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement