Advertisement

बिहार: कोरोना वायरस का खौफ, मॉल और रेस्टोरेंट में पसरा सन्नाटा

कोरोना वायरस के चलते पटना के बोरिंग रोड इलाके में स्थित जीबी मॉल में पिछले 2 दिनों में आने-जाने वाले लोगों की संख्या में भारी कमी आई है.

मॉल में सन्नाटा (Photo- Aajtak) मॉल में सन्नाटा (Photo- Aajtak)
रोहित कुमार सिंह
  • पटना,
  • 13 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 3:14 PM IST

  • कोरोना का खौफ, मॉल में पसरा सन्नाटा
  • पिछले कुछ दिनों में संख्या में आई कमी

बिहार में अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित कोई भी मामला सामने नहीं आया है, मगर इस जानलेवा बीमारी की दहशत हर तरफ देखी जा सकती है. दो दिन पहले विश्व स्वास्थ्य संगठन की ओर से कोरोना वायरस को महामारी घोषित करने के बाद पटना में कई सारे मॉल और रेस्टोरेंट है जहां पर आने-जाने वाले लोगों की संख्या काफी कम हो गई है.

Advertisement

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी लोगों से अपील की है कि वह भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें और इसी का असर अब पटना में भी देखा जा सकता है. पटना के बोरिंग रोड इलाके में स्थित जीबी मॉल की हालत भी कुछ ऐसी ही है. पिछले 2 दिनों में इस मॉल में आने-जाने वाले लोगों की संख्या में भारी कमी आई है.

ये भी पढ़ें- कोरोना वायरस: UP में 22 मार्च तक स्कूल-कॉलेज बंद, हर जिले में बनेगा आइसोलेशन वार्ड

इस मॉल में कई बड़ी दुकान हैं, लेकिन पिछले चार-पांच दिनों में यहां पर आने जाने वाले लोगों की संख्या में काफी कमी आई है. इस मॉल में पुरुषों और महिलाओं के लिए एक सैलून भी चलता है, जिसके मालिक सलीम नाम के व्यक्ति हैं. सलीम का कहना है कि पिछले चार-पांच दिनों में उनके सैलून पर आने वाले लोगों की संख्या में 50 फीसदी तक कमी आई है.

Advertisement

सलीम का कहना है कि कोरोना वायरस के डर से लोग अपने घरों से कम निकल रहे हैं और इसी वजह से मॉल में भी अब आने वाले वाले लोगों की संख्या में कमी आई है.

ये भी पढ़ें- 6 महीने बाद फारूक अब्दुल्ला की नजरबंदी खत्म, फिर भी घर में रहेंगे कैद

सलीम का कहना है, पहले मेरी दुकान में रोजाना 50 लोग आया करते थे, मगर अब इसमें काफी कमी आई है और अब रोजाना केवल 20 से 25 लोग ही आया करते हैं. दुकान पर आने वाले लोगों के लिए हम काफी साफ-सफाई का भी ध्यान रखते हैं ताकि कोरोना वायरस से बचा जा सके.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement