Advertisement

ढीला प्रचार-बाहरी उम्मीदवार... बिहार में ऐसे ही नहीं हुआ कांग्रेस का बंटाधार

बिहार में मुस्लिम बहुल सीमांचल व ब्राह्मण-यादव बहुल मिथिलांचल कांग्रेस का गढ़ माना जाता था, लेकिन एनडीए की आंधी में इस बार ढह गया है. कांग्रेस 70 में से महज 19 सीटें ही जीत सकी है जबकि पिछले चुनाव में 27 सीटें जीती थी. कांग्रेस के बिहार प्रदर्शन को लेकर पार्टी के अंदर ही सवाल खड़े होने लगे हैं और ऐसे में सवाल उठता है कि इसके लिए जिम्मेदार कौन है?

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी
मौसमी सिंह
  • नई दिल्ली ,
  • 13 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 10:17 AM IST
  • सीमांचल में AIMIM से कांग्रेस की घट गईं सीटें
  • मिथिलांचल में ध्रुवीकरण ने कांग्रेस का खेल बिगाड़ा
  • बिहार में कांग्रेस के प्रदर्शन से पार्टी में उठे सवाल

बिहार चुनाव में कांग्रेस के प्रदर्शन ने तेजस्वी यादव के मुख्यमंत्री बनने के अरमानों पर पानी फेर दिया है. बिहार में मुस्लिम बहुल सीमांचल व ब्राह्मण-यादव बहुल मिथिलांचल कांग्रेस का गढ़ माना जाता था, लेकिन एनडीए की आंधी में इस बार ये किला भी ढह गया. कांग्रेस 70 में से महज 19 सीटें ही जीत सकी जबकि पिछले चुनाव में 27 सीटें जीती थी. कांग्रेस के बिहार में प्रदर्शन को लेकर पार्टी के अंदर ही सवाल खड़े होने लगे हैं और ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर क्या वजह रही कि कांग्रेस अपने पुराने नतीजे को भी महागठबंधन में रहते हुए नहीं दोहरा सकी? 

Advertisement

सीमांचल में कांग्रेस फ्लॉप
सीमांचल कांग्रेस का पुराना और मजबूत गढ़ माना जाता है, यहां की 24 विधानसभा सीटों पर 30 से 70 फीसदी मुस्लिम मतदाता हैं. कटिहार, अररिया व किशनगंज में मुस्लिम अहम भूमिका में हैं. यहां के मतदाताओं ने कांग्रेस की बजाय असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी को तवज्जो दी, जिसका नतीजा है कि AIMIM पांच सीटें जीतने में सफल रही. किशनगंज सीट पर उपचुनाव में ओवैसी की दस्तक के बावजूद कांग्रेस AIMIM को सीमांचल में काउंटर करने में फेल रही. यही वजह रही 2015 में सीमांचल की 9 सीटों जीती थी, जिनमें से पांच गवां दी है. कांग्रेस के लिए आगे की राह और भी पथरीली होने के संकेत मिल रहे हैं. 

देखें: आजतक LIVE TV 

कटिहार के पूर्व सांसद तारिक अनवर ने सीमांचल में ओवैसी की पार्टी की एंट्री को चेतावनी का संकेत बताते हुए ट्वीट कर कहा कि कांग्रेस के प्रदर्शन पर मंथन और आत्म चिंतन करने की जरूरत है, कहां चूक हुई है. AIMIM की बिहार में एंट्री शुभ संकेत नहीं है. यह बिहार के लिए एक खतरनाक प्रवृत्ति है और कांग्रेस पार्टी के लिए अधिक खतरनाक है. हमें 10 सीटों पर नुकसान पहुंचाया है. ऐसे में जरूरत आत्मचिंतन की है. इसके लिए हमें अपने प्रत्याशियों और जिला व स्थानीय नेताओं से बात करनी चाहिए. 

Advertisement

मिथिलांचल में क्यों हारी कांग्रेस
मिथिलांचल में ब्राह्मण और यादव मतदाता निर्णायक भूमिका में है. पूर्व रेलमंत्री ललित नारायण मिश्रा, पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ मिश्रा और भागवत झा आजाद जैसे दिग्गजों के चलते मिथिलांचल में कांग्रेस की जयजयकार होती थी. ब्राह्मण बहुल होने के चलते कांग्रेस का मजबूत गढ़ माना जाता था, पिछले चुनाव में कांग्रेस का प्रदर्शन यहां ठीक-ठाक था. कांग्रेस अपने कोर वोटबैंक को साधने के लिए कोई रणनीति अपना ही नहीं सकी. यही नहीं मिथिलांचल के जाले सीट पर ही कांग्रेस ने मसकूर को टिकट दे दिया, जिनका नाम जिन्ना विवाद में रहा. इसके चलते पूरे मिथिलांचल में बहुसंख्यक समाज कांग्रेस के खिलाफ हो गया और एनडीए के पक्ष में ध्रुवीकरण हो गया. 

कांग्रेस के एक नेता ने कहा कि कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा इसी मिथिलांचल के इलाके से आते हैं और खुद यहां के सियासी माहौल को नहीं समझ पाए. यही कारण है कि हमने मिथिलांचल में इतना खराब प्रदर्शन किया. इसके अलावा यहां नामांकन के दिन टिकट ऐसे लोगों को दिए गए जो पैरशूट प्रत्याशी थे या फिर विवादित. कांग्रेस ने ऐसे लोगों को उतारा, जो कभी क्षेत्र में इससे पहले आए ही नहीं थे. मिथिलांचल की हार की असल वजह यही बनी. 

टिकट वितरण पर खड़े हुए सवाल
बिहार में कांग्रेस ने जिस तरह से बाहरी लोगों को टिकट देकर चुनावी मैदान में उतारा था, वो कांग्रेस की हार की असली वजह बनी. इसके अलावा कांग्रेस को तीन दर्जन ऐसी सीटें मिली थीं, जहां 3 दशक से पार्टी कभी नहीं जीती. इनमें नालंदा, वैशाली और मुजफ्फरपुर की सीटें हैं. कांग्रेस के एक नेता ने बताया कि हम 70 सीटों पर लड़े, लेकिन इनमें से लगभग 27 सीटों पर पार्टी ने लंबे समय तक चुनाव नहीं लड़ा था. ऐसे में कई सीटें ऐसी थी, जो बीजेपी की गढ़ थी. इसके अलावा तीसरे मोर्चे ने भी हमें कई सीटों पर नुकसान पहुंचाया, जिसमें पप्पू यादव शामिल हैं इसके अलावा चिराग पासवान से भी नुकसान पहुंचा. ओवैसी से निपटने के लिए हमारे पास कोई रणनीति नहीं थी. यही नहीं एनडीए के मुकाबले कांग्रेस चुनावी प्रचार को भी धार नहीं दे सकी. 

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement