Advertisement

'चमकी' से बच्चों की मौत से नाराज ग्रामीण करेंगे नीतीश सरकार पर मुकदमा

वैशाली जिले के हरिवंशपुर गांव के लोगों ने चमकी बुखार और वॉटर सप्लाई की बदहाल व्यवस्था के खिलाफ प्रदर्शन किया था तो 39 ग्रामीणों के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर दी. अब ग्रामीण बिहार सरकार के खिलाफ केस दर्ज कराएंगे.

स्थानीय प्रशासन पर भी करेंगे ग्रामीण मुकदमा (तस्वीर- एएनआई) स्थानीय प्रशासन पर भी करेंगे ग्रामीण मुकदमा (तस्वीर- एएनआई)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 27 जून 2019,
  • अपडेटेड 8:49 PM IST

बिहार में चमकी बुखार से अब तक 150 से ज्यादा बच्चों की मौत हो चुकी है. बच्चों की मौत पर केंद्र और बिहार की नीतीश सरकार दोनों आलोचनाओं के घेरे में हैं. बिहार के अस्पतालों की बदहाली ने राष्ट्रीय स्तर पर लोगों का ध्यान खींचा है. अब बिहार के वैशाली जिले के हरिवंशपुर गांव के लोग राज्य सरकार और स्थानीय प्रशासन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की तैयारी में हैं.

Advertisement

इस गांव के लोगों ने चमकी बुखार और वॉटर सप्लाई की बदहाल व्यवस्था के खिलाफ प्रदर्शन किया था तो 39 ग्रामीणों के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर दी थी. अब ग्रामीण सरकार पर ही मुकदमा करेंगे. हरिवंशपुर गांव चमकी बुखार से सबसे ज्यादा प्रभावित इलाकों में से एक है.

इसी गांव में रहने वाले राजेश साहनी ने कहा, 'हम सरकार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराएंगे. हम मुख्यमंत्री, जिला अधिकारी और ब्लॉक विकास अधिकारी के खिलाफ भी केस दर्ज कराएंगे. हमारे बच्चे मर गए. हमें उन्हें पानी और दवाएं दिलाने के लिए सड़क पर उतरना पड़ा. लेकिन हमारे ही खिलाफ केस दर्ज कराया गया. हम केस करेंगे, चाहे इसके लिए हमें हाईकोर्ट ही क्यों न जाना पड़े. हम मांग करते हैं कि हमारे खिलाफ दाखिल केस वापस लिए जाएं.'

पुलिस ने जिन 39 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है उन्होंने अपना गांव छोड़ दिया है, गांव में अब सिर्फ महिलाएं बची हैं और गिनती के पुरुष रह गए हैं. पुलिस के इस कदम के बाद गांव वाले खौफ में है.

Advertisement

18 जून को वैशाली जिले के हरिवंशपुर गांव के कुछ लोगों द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग जाम करने के आरोप में पुलिस ने 19 नामजद और 20 गैर नामजद लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. जिन लोगों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है, उनमें से ऐसे लोग भी हैं, जिन्होंने चमकी बुखार से अपने बेटे या बेटी को खो दिया है. जिनके नाम मुकदमे में दर्ज हैं, वे लोग गिरफ्तारी के डर से गांव छोड़कर भाग गए हैं.

हरिवंशपुर में ही हुआ था लोजपा सांसद का विरोध

हरिवंशपुर के लोगों ने रविवार (23 जून)  को सांसद और विधायक का विरोध किया था. बच्चों की मौत से नाराज लोगों ने लालगंज से लोजपा विधायक राजकुमार साह को कुछ देर के लिए बंधक बना लिया था. यही नहीं उन्होंने लोक जनशक्ति पार्टी के सांसद पशुपति कुमार पारस को बंधक बना लिया था. यहां के लोग इस बार से नाराज थे कि इतनी बड़ी आपदा के बाद यहां कोई जनप्रतिनिधि नहीं आया था.

हरिवंशपुर में रामविलास पासवान की गुमशुदगी के लगे थे पोस्टर

वैशाली का हरिवंशपुर गांव रामविलास पासवान का इलाका है. हालांकि पासवान इस क्षेत्र के जनप्रतिनिधि नहीं हैं. इस इलाके के लोग पिछले कुछ दिनों से पानी की किल्लत और चमकी बुखार से काफी प्रभावित हैं, लेकिन रामविलास पासवान यहां नहीं पहुंचे थे. 22 जून को यहां के लोगों ने रामविलास पासवान की गुमशुदगी के पोस्टर लगाए थे.

Advertisement

For latest update  on mobile SMS to 52424 . for Airtel , Vodafone and idea users . Premium charges apply !!

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement