Advertisement

बिहार: लड़की लेकर फरार हुए कांग्रेस विधायक, FIR दर्ज

युवती के परिजनों के बुधवार रात में ही मसौढ़ी थाने में इस संबंध में लिखित शिकायत की थी. पुलिस ने शुरुआती छानबीन के बाद गुरुवार को इस संबध में मामला दर्ज कर लिया है.

बिहार में जेडीयू-आरजेडी-कांग्रेस गठबंधन की है सरकार बिहार में जेडीयू-आरजेडी-कांग्रेस गठबंधन की है सरकार
स्‍वपनल सोनल/रोहित कुमार
  • पटना,
  • 28 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 5:42 PM IST

बिहार में महागठबंधन की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं. विधायक सरफराज आलम के बाद अब बिक्रम विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस विधायक सिद्धार्थ कुमार चर्चा में हैं. युवा कांग्रेसी विधायक पर गुरुवार को एक लड़की को लेकर फरार होने का आरोप लगा है. लड़की के परिजनों ने मसौढ़ी थाने में विधायक के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाया है.

जानकारी के मुताबिक, युवती के परिजनों के बुधवार रात में ही मसौढ़ी थाने में इस संबंध में लिखित शिकायत की थी. पुलिस ने शुरुआती छानबीन के बाद गुरुवार को इस संबध में मामला दर्ज कर लिया है. परिजनों का आरोप है कि विधायक सिद्धार्थ ने उनकी बेटी को अगवा कर लिया है और फरार हो गए है, वहीं पुलिस मामले को प्रेम-प्रसंग से जुड़ा मामला मान रही है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

Advertisement

विधायक पर चल चुका है हत्या का मामला
बता दें कि विधायक सिद्धार्थ 1998 में अभिषेक नाम के एक व्यक्ति की हत्या के मामले में सह आरोपी भी रह चुके हैं. मामले में उन्हें सजा भी हुई थी. गौरतलब है कि इससे पहले अतरी की आरजेडी विधायक कुंती देवी के पुत्र रंजीत यादव पर बुधवार को नीमचक बथानी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) में पदस्थापित डॉक्टर सत्येंद्र कुमार के साथ मारपीट का आरोप लगा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement