Advertisement

बिहार: JDU विधायक रिंकू सिंह उर्फ धीरेंद्र के खिलाफ FIR दर्ज, पूर्व जिला परिषद सदस्य की हत्या का आरोप

इस पूरे मामले में मृतक दयानंद वर्मा की पत्नी कुमुद वर्मा के बयान पर वाल्मीकि नगर से जनता दल यूनाइटेड के विधायक रिंकू सिंह और उसके अन्य साथी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है.

पीले कुर्ते में जेडीयू विधायक धीरेंद्र सिंह. (फोटो-Twitter) पीले कुर्ते में जेडीयू विधायक धीरेंद्र सिंह. (फोटो-Twitter)
रोहित कुमार सिंह
  • पटना,
  • 16 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 10:49 AM IST
  • बीते रविवार को दयानंद वर्मा की गोली मारी गई थी
  • दयानंद वर्मा ने पत्नी ने पुलिस में दर्ज कराया बयान
  • JDU विधायक रिंकू सिंह के खिलाफ FIR दर्ज

जनता दल यूनाइटेड के विधायक रिंकू सिंह उर्फ धीरेंद्र प्रताप सिंह के खिलाफ पश्चिम चंपारण के पूर्व जिला परिषद सदस्य दयानंद वर्मा की हत्या के मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है. दयानंद वर्मा को अज्ञात अपराधियों ने बीते रविवार की शाम पश्चिम चंपारण के नौरंगिया पुलिस स्टेशन अंतर्गत सिरसिया चौक के पास गोली मार दी थी जिससे उनकी मौत हो गई थी.

इस घटना को अंजाम देकर भाग रहे बबलू जायसवाल नाम के एक अपराधी को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया था और जमकर पिटाई की थी. इस पूरे मामले में मृतक दयानंद वर्मा की पत्नी कुमुद वर्मा के बयान पर वाल्मीकि नगर से जनता दल यूनाइटेड के विधायक रिंकू सिंह और उसके अन्य साथी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है.

Advertisement

कुमुद वर्मा ने पुलिस को जो बयान दिया है उसके मुताबिक उनके पति दयानंद वर्मा और शकील मियां नाम के एक व्यक्ति की किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था जिसके बाद शकील ने दयानंद वर्मा को जान से मारने की धमकी दी थी. इसके बाद रविवार की शाम शकील मियां जदयू विधायक रिंकू सिंह और 4 अन्य साथियों के साथ दयानंद वर्मा के घर पर पहुंचा और उसकी गोली मारकर हत्या कर दी.

इस घटना के बाद परिवार वालों ने दयानंद वर्मा को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था.  बगहा एसपी किरण कुमार यादव ने कहा “प्रथम दृष्टया से पूरा मामला ठेकेदारी विवाद से जुड़ा हुआ नजर आता है. पुलिस इस पूरे मामले की हर नजरिए से जांच कर रही है. पुलिस ने बबलू नाम के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है और उससे भी पूछताछ कर रही है.”

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement