Advertisement

बिहार: आरा में बारात के दौरान गोलीबारी, एक की मौत, परिजनों ने सड़क पर शव रख कर किया प्रदर्शन

नाराज परिजनों के हंगामे और सड़क जाम के बाद मौके पर पहुंची कृष्णगढ़ थाने की पुलिस ने आक्रोशितों को समझाने की काफी कोशिश की, लेकिन नाराज लोग मानने को तैयार नही हुए, जिसके बाद आरा सदर एसपी हिमांशु कुमार मौके पर पहुंचे और आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर सड़क से जाम हटाने का प्रयास किया.

बारात में गोलीबारी के बाद एक शख्स की मौत हो गई, परिजनों ने हंगमा किया. बारात में गोलीबारी के बाद एक शख्स की मौत हो गई, परिजनों ने हंगमा किया.
सोनू कुमार सिंह
  • आरा,
  • 31 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 3:01 PM IST

आरा के धोबहां में बीती रात बारात में चली गोली से घायल विंध्याचल सूढ़ी की मौत के बाद मृतक के नाराज परिजनों ने कृष्णगढ़ थाना के सरैयां बाजार के पास गुंडी मोड़ को शव के साथ आगजनी की. इससे सड़क जाम हो गई और काफी देर तक यातायात प्रभावित रहा. जबकि सड़क जाम कर रहे मृतक के परिजन ने अपराधियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी और मुआवजे की मांग की.

Advertisement

नाराज परिजनों के हंगामे और सड़क जाम के बाद मौके पर पहुंची कृष्णगढ़ थाने की पुलिस ने आक्रोशितों को समझाने की काफी कोशिश की, लेकिन नाराज लोग मानने को तैयार नही हुए, जिसके बाद आरा सदर एसपी हिमांशु कुमार मौके पर पहुंचे और आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर सड़क से जाम हटाने का प्रयास किया.

शव के साथ सड़क जाम कर रहे परिजनों ने अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस पर लेट-लतीफी का आरोप लगाया. पुलिस प्रदर्शन कर रहे लोगों को समझाने में जुटी है. बता दें की सोमवार की देर रात धोबहां में शादी समारोह में बारात लगने के दौरान हथियारबंद बदमाशों ने कृष्णगढ़ थाना के सरैयां बाजार निवासी दो लोगों को गोली मार दी और फरार हो गए. गोली लगने से घायल दो लोगों में से एक की पटना इलाज के लिए ले जाने के दौरान मौत हो गई. वहीं दूसरे का आरा के एक प्राइवेट अस्पताल में इलाज चल रहा है.

Advertisement

हत्या की घटना से गुस्साएं मृतक के भतीजे बबलू कुमार ने कहा कि हमने सड़क जाम इसलिए की, ताकि घटना में शामिल अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी और मृतक के परिजनों को आर्थिक मुआवजा मुहैया कराया जाए. मौके पर पहुंचे एएसपी हिमांशु ने कहा कि घटना में शामिल, जो भी अपराधी है. उन्हें जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement