Advertisement

बिहार में सड़क हादसा, 5 कांवड़ियों की मौत

बिहार के जमुई जिले के सिकंदरा थाना क्षेत्र में मंगलवार तड़के एक सूमो और ट्रक के बीच हुई टक्कर में पांच कांवड़ियों की मौत हो गई और चार कांवड़िए घायल हो गए. सभी बाबा बैद्यनाथ धाम से पूजा कर लौट रहे थे.

aajtak.in
  • जमुई (बिहार),
  • 06 अगस्त 2013,
  • अपडेटेड 12:44 PM IST

बिहार के जमुई जिले के सिकंदरा थाना क्षेत्र में मंगलवार तड़के एक सूमो और ट्रक के बीच हुई टक्कर में पांच कांवड़ियों की मौत हो गई और चार कांवड़िए घायल हो गए. सभी बाबा बैद्यनाथ धाम से पूजा कर लौट रहे थे.

सिकंदरा के थाना प्रभारी मानवेंद्र कुमार ने बताया कि जमुई-नवादा मार्ग पर बिछवे गांव के पास एक सूमो विक्टा और ट्रक के बीच हुई सीधी टक्कर में सूमो पर सवार पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि चार लोग घायल हो गए.

Advertisement

सभी घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उनकी हालत गंभीर बनी हुई है. थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक नालंदा जिले के हरनौत क्षेत्र के निवासी थे और देवघर और बासुकीनाथ में भगवान शिव का जलाभिषेक कर वापस लौट रहे थे. घटना के बाद ट्रक चालक फरार बताया जा रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement