Advertisement

बिहार में बाढ़: बूढ़ी गंडक उफनाई, 70 साल पुराने जर्जर पुल की हालत खस्ता, हजारों जानों पर खतरा

बिहार (Bihar) में बाढ़ (Flood) की स्थिति भयावह बनी हुई है और इसी बीच समस्तीपुर (Samastipur) शहर से एक डराने वाली तस्वीर सामने आई है. समस्तीपुर शहर के बीच से गुजरने वाली बूढ़ी गंडक नदी (Budhi Gandak River) खतरे के निशान से काफी ऊपर बह रही है.

बिहार में बाढ़ की स्थिति भयावह बनी हुई है. बिहार में बाढ़ की स्थिति भयावह बनी हुई है.
रोहित कुमार सिंह
  • समस्तीपुर,
  • 14 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 8:19 AM IST
  • खतरे के निशान के ऊपर बह रही बूढ़ी गंडक
  • 1951 में बना था लोहे का यह पुल
  • बढ़ते जलस्तर से पुल के टूटने का खतरा

बिहार (Bihar) में बाढ़ (Flood) की स्थिति भयावह बनी हुई है और इसी बीच समस्तीपुर (Samastipur) शहर से एक डराने वाली तस्वीर सामने आई है. समस्तीपुर शहर के बीच से गुजरने वाली बूढ़ी गंडक नदी (Budhi Gandak River) खतरे के निशान से काफी ऊपर बह रही है और हालात ऐसे हैं कि शहर के दो हिस्सों को जोड़ने के लिए बनाया गया एक पुराना लोहे का पुल अब बूढ़ी गंडक नदी के बढ़ते जलस्तर के कारण खतरे में है.

दरअसल, समस्तीपुर शहर के दो हिस्सों को जोड़ने वाला यह पुराना लोहे का पुल तकरीबन 70 साल पुराना है. जानकारी के मुताबिक इस लोहे के पुल का निर्माण 1951 में किया गया था .मगर आज इस पुल की हालत बेहद जर्जर हो गई है. यह लोहे का पुल पूरी तरीके से जंग खा चुका है और कई जगहों से टूट भी चुका है.

Advertisement

बूढ़ी गंडक नदी पर बने इस लोहे के पुल को लेकर जो सबसे ज्यादा खतरे की बात है वह यह कि प्रशासन के द्वारा इस पुल के इस्तेमाल पर रोक लगाए जाने के बावजूद भी इस पर रोजाना हजारों लोगों का आना जाना होता है और साथ ही इस पुल पर फल, बर्तन, मसाला और कपड़े आदि की सैकड़ों दुकानें भी लगती हैं.

इसपर भी क्लिक करें- Bihar Floods: आ पड़ी ऐसी मुसीबत, अब घरों को छोड़कर ट्रकों में रह रहे इस गांव के लोग
 
बताया जाता है कि यह जर्जर पुल किसी भी दिन धराशाही हो सकता है मगर इसके बावजूद भी स्थानीय प्रशासन इसे पूरी तरीके से बंद करने में असमर्थ दिखता है जो बहुत बड़ी लापरवाही है. अब जब बूढ़ी गंडक नदी का पानी इस पुल को छूकर गुजर रहा है ऐसे में इस पुल के धराशाई होने का खतरा और ज्यादा बढ़ गया है और कभी भी कोई बड़ी घटना घटने की आशंका बनी हुई है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement