Advertisement

बिहार: भोजपुर में बाढ़ का कहर, एक दिन में 6 लोगों की डूबने से मौत, तीन लापता

बिहार (Bihar) के भोजपुर (Bhojpur) में गंगा(Ganga River) विकराल रूप धारण कर चुकी है. गंगा के बढ़ते जलस्तर (Water Level) ने आरा शहर के रिहायशी इलाकों के अलावा कई प्रखंड के सैकड़ों गांवों को अपने आगोश में ले लिया है. भोजपुर जिले के लिए शनिवार का दिन काफी भयावह रहा.जहां बाढ़ के पानी में मासूम बच्चे समेत 9 लोगों की डूबने की खबर सामने आई.

भोजपुर में घटना के बाद जमा लोग. भोजपुर में घटना के बाद जमा लोग.
सोनू कुमार सिंह
  • भोजपुर,
  • 15 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 4:28 AM IST
  • भोजपुर में बाढ़ मचा रही है तबाही
  • दिन में 9 लोग बाढ़ के पानी में डूबे
  • छह लोगों का मिला शव, तीन लापता

बिहार (Bihar) के भोजपुर (Bhojpur) में गंगा(Ganga River) विकराल रूप धारण कर चुकी है. गंगा के बढ़ते जलस्तर (Water Level) ने आरा शहर के रिहायशी इलाकों के अलावा कई प्रखंड के सैकड़ों गांवों को अपने आगोश में ले लिया है. भोजपुर जिले के लिए शनिवार का दिन काफी भयावह रहा.जहां बाढ़ के पानी में 9 लोगों की डूबने की खबर सामने आई.

छह लोगों का शव एनडीआरएफ व स्थानीय लोगों की मदद से बरामद किया गया है. बरामद इन सभी शवों का पोस्टमार्टम आरा सदर अस्पताल में कराया गया. जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में 9 में लोगों डूबने की खबर के बाद मातम छा गया. ये घटनायें मुफस्सिल,टाउन, उदवंतनगर,आयर,शाहपुर व बड़हरा थाना क्षेत्र में हुई. इनमें सबसे पहले बुरी खबर मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के शोभी डुमरां गांव से आई जहां फोर लेन के समीप फैले बाढ़ के पानी में दो किशोर अपनी बाइक को धो रहें थे तभी दोनों किशोर का अचानक संतुलन बिगड़ गया और दोनों लड़के गहरे पानी में डूब गए. दोनों को डूबता देख ग्रामीणों  ने उन्हें बचाने का काफी प्रयास किया लेकिन वो बच नहीं पाए.

Advertisement

इसके बाद वहां मौजूद ग्रामीणों ने इसकी तत्काल सूचना जिला प्रशासन को दी जहां मौके पर अधिकारियों की मौजूदगी में एनडीआरएफ की टीम वहां पहुंची और पानी में डूबे दोनों किशोर के शव को बाहर निकाला जिसके बाद पोस्टमार्टम के लिए दोनों शव को आरा सदर अस्पताल भेज दिया गया. दोनों मृतक शोभी डुमरां गांव निवासी 14 वर्षीय अजय कुमार व 10 वर्षीय शक्ति कुमार बताएं जा रहे हैं.

इसी थाना क्षेत्र के भकुरा गांव में भी एक 35 वर्षीय युवक की मौत बाढ़ के पानी में डूबने से हो गई है. मृतक भकुरा गांव निवासी उमेश राम बताया जा रहा है. वह मवेशी का चारा लेने के लिए बधार में गया हुआ था. यहां उसका संतुलन बिगड़ा और वह पानी में गिरने के चलते अपनी जान गंवा बैठा.

वहीं, उदवंतनगर थाना क्षेत्र के कारीसाथ गांव में बाढ़ के पानी मे डूबने से पांच वर्षीय एक मासूम बच्ची की मौत हो गई. मृतका गौरी कुमारी कारीसाथ निवासी संतोष राम की पुत्री थी.गौरी कुमारी  अपने मां के साथ शौच के लिए बधार में जा रही थी. इस दौरान वह बाढ़ के पानी से भरे गहरे गड्ढे में जा गिरी और उसकी डूबने से मौत हो गई. ग्रामीणों ने किसी तरह बच्ची का शव बरामद किया और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया.

Advertisement

उधर, आरा के शहरी इलाका यदुवंशी नगर में एक 7 वर्षीय बालक की बाढ़ में डूब जाने से मौत हो गई.मृत बालक वीर बहादुर प्रसाद का पुत्र मोहित कुमार बताया जा रहा है. घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि वह घर से बाहर खेलने के लिए निकला था. बगल में बाढ़ के पानी में कुछ बच्चे नहा रहे थे. उन्हें देख मोहित भी खेलने लगा और खेलते-खेलते बाढ़ के पानी में जा गिरा जिससे उसकी मौत हो गई.

वहीं, बड़हरा प्रखंड के महुदही गांव में एक 12 वर्षीय बच्चे की मौत पानी में डूबने से हुई जबकि वहीं ठीक पास के गांव सबलपुर और बभन गांवा में भी दो युवकों की बाढ़ के पानी में डूबने की खबर आई. स्थानीय गोताखोर बाढ़ के पानी में डूबे युवकों की काफी खोजबीन भी की लेकिन उनका कोई सुराग नहीं मिल पाया.

इसके अलावा शाहपुर थाना क्षेत्र सेमरिया ओझा पट्टी गांव में शनिवार की दोपहर नदी में गिरने से एक युवक की मौत हो गई.जानकारी के अनुसार मृतक सेमरिया ओझा पट्टी गांव निवासी समहुत राम का 32 वर्षीय पुत्र राजू प्रसाद है. मृतक के परिजन ने बताया कि उनके घर से कुछ दूरी पर उनका एक दूसरा घर है.शनिवार दोपहर उसी घर से वो खाना लेकर जा रहा था. इसी बीच रास्ते में पुल से गुजरके समय वह बाढ़ के पानी में गिर पड़ा और नदी में डूब गया.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement