Advertisement

बाढ़ का पानी घटा पर लोगों की मुश्किलों में नहीं आई कमी, राहत और बचाव जारी

मंगलवार को झंझारपुर के नरूआहा पंचायत में पहुंची जहां पर बाढ़ से सबसे ज्यादा क्षति पहुंची है. ऐसा लगता है कि इस पंचायत के सभी गांव पूरी तरीके से जल समाधि ले चुके हैं.

झंझारपुर के नरूआहा पंचायत क्षेत्र झंझारपुर के नरूआहा पंचायत क्षेत्र
रोहित कुमार सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 17 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 2:00 AM IST

मधुबनी जिले का झंझारपुर अनुमंडल कुदरत के सैलाब की वजह से बुरी तरीके से प्रभावित हुआ है. बाढ़ की विभीषिका ने पूरे झंझारपुर अनुमंडल को जलमग्न कर दिया है. हालांकि, राहत की बात यह है कि पिछले कुछ दिनों से इलाके में तांडव मचाने के बाद कमला बलान नदी का जलस्तर अब कम होने लगा है.

इसी दौरान आजतक की टीम मंगलवार को झंझारपुर के नरूआहा पंचायत में पहुंची जहां पर बाढ़ से सबसे ज्यादा क्षति पहुंची है. ऐसा लगता है कि इस पंचायत के सभी गांव पूरे तरीके से जल समाधि ले चुके हैं. कई कच्चे मकान पानी में बह गए हैं तो पक्के मकानों के अंदर पानी का कब्जा हो गया है. मंदिर हो या फिर स्कूल, हर तरफ पानी का ही बसेरा है.

Advertisement

2 दिन पहले नरूआहा में कमला बलान नदी पर बने तटबंध का एक हिस्सा पानी में बह गया, जिसके बाद पंचायत पूरी तरीके से जलमग्न हो गई. एनडीआरएफ और एसटीआरएफ की टीम लगातार इलाके में नाव चला कर लोगों को सुरक्षित स्थान पर ले जाने का काम कर रही है.

एनडीआरएफ की टीम के साथ जब आजतक की टीम नरूआहा गांव पहुंची तो देखा कि ज्यादातर मकान पानी में बह गए हैं. लोग अपनी जान बचाने के लिए पक्के मकानों के छत पर अपनी जिंदगी बिता रहे हैं. बाढ़ पीड़ितों ने शिकायत की क्योंकि उनका गांव राष्ट्रीय राजमार्ग 57 से काफी दूर है. इसी वजह से वहां पर उन्हें किसी प्रकार की सहायता नहीं मिल पा रही है.

बाढ़ पीड़ितों ने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग 57 से सटे गांव के लोग अपनी जान बचाने के लिए राजमार्ग पर ही अपना बसेरा बना चुके हैं और ज्यादातर मदद उन्हें ही मिल रही है. इसी दौरान एनडीआरएफ की टीम ने ऐसे दो बाढ़ पीड़ितों का रेस्क्यू किया जो पिछले 4 दिन से फंसे हुए थे. इन दो युवकों को सुरक्षित निकालकर एनडीआरएफ की टीम ने इन्हें राष्ट्रीय राजमार्ग 57 पर पहुंचाया.

Advertisement

बाढ़ पीड़ितों को मदद पहुंचाने के लिए मधुबनी प्रशासन ने राष्ट्रीय राजमार्ग 57 पर कई जगह सामुदायिक रसोई की व्यवस्था की है जहां पर बाढ़ पीड़ितों को खाना खिलाया जा रहा है. बाढ़ पीड़ितों को दवा आदि मुहैया कराने के लिए चिकित्सा कैंप भी चलाए जा रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement