Advertisement

पटना: बाढ़ के सवाल पर भड़के सीएम नीतीश, बोले- अमेरिका में क्या हुआ?

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल इलाके में बाढ़ की स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने बाढ़ पीड़ितों से बातचीत की और उन्हें जल्द हालात सामान्य होने का आश्वासन दिया. इस दौरान पत्रकारों के सवाल पर उन्होंने एक बेतुका बयान दिया.

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की फाइल फोटो (IANS) बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की फाइल फोटो (IANS)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 1:02 AM IST

  • नीतीश ने कहा, देश और दुनिया के कितने हिस्सों में बाढ़ आई है?
  • सीएम नीतीश कुमार ने पटना में बाढ़ को प्राकृतिक आपदा बताया

बिहार में बाढ़ की वजह से हालात बेहद खराब हैं. बाढ़ की वजह से पटना सबसे ज्यादा प्रभावित है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बाढ़ प्रभावित इलाकों का रात में भी दौरा कर रहे हैं. नीतीश कुमार ने पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल के इलाके में बाढ़ की स्थिति का जायजा लिया. इस दौरान उनके साथ कई लोग मौजूद रहे. नीतीश कुमार ने बाढ़ पीड़ितों से बातचीत की और उन्हें आश्वासन दिया कि जल्द से जल्द हालात सामान्य होंगे. हालांकि पत्रकारों के सवाल पर उन्होंने एक बेतुका बयान दिया.

Advertisement

नीतीश कुमार ने कहा कि 'मैं पूछ रहा हूं कि देश और दुनिया के कितने हिस्सों में बाढ़ आई है? क्या पटना के कुछ हिस्सों में पानी ही एकमात्र समस्या है? क्या हुआ अमेरिका में?' उन्होंने बाढ़ को प्राकृतिक आपदा बताया और कहा कि कई बार सूखे की स्थिति होती है, जबकि अन्य समय में राज्य में भारी बारिश होती है.'

बाढ़ के लिए किए जा रहे कार्यों के बारे में उन्होंने कहा, 'जिस दिन बाढ़ की स्थिति पैदा हुई, हमने जरूरी इंतजाम करना शुरू कर दिया. राहत का काम चल रहा है. बाढ़ के पानी को बाहर निकालने के लिए कई इंतजाम किए जा रहे हैं.'

इधर, राज्य के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राज्य सरकार की टीमें पीने का पानी और खाद्य सामग्री वितरित कर रही हैं और बिजली आपूर्ति ठीक करने का काम तेजी से किया जा रहा है. पटना के जिलाधिकारी कुमार रवि ने बताया कि पटना के कई इलाकों में राहत शिविर चलाए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि टैंकरों से जलजमाव वाले क्षेत्रों में पानी पहुंचाया जा रहा है.

Advertisement

इस बीच, नदियों के जलस्तर में बढ़ोतरी लोगों को डरा रही है. बिहार के जल संसाधन विभाग के एक अधिकारी ने न्यूज एजेंसी आईएएनएस को बताया कि मंगलवार को गंगा नदी पटना में दीघाघाट, गांधी घाट, हाथीदह और मुंगेर, भागलपुर में खतरे के निशान के ऊपर बह रही है. इस बीच सोन नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी से गंगा के जलस्तर बढ़ने की संभवना व्यक्त की जा रही है. सोन नदी के इंद्रपुरी बराज से मंगलवार की सुबह छह बजे जलस्राव जहां 2.47 क्यूसेक था वहीं आठ बजे यह बढ़कर 2.72 क्यूसेक हो गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement