Advertisement

बिहार के पूर्व CM ने शिक्षक भर्ती में लगाया धांधली का आरोप, 'लैंड फॉर जॉब' की तर्ज पर 'मनी फॉर जॉब' घोटाले का दावा

बिहार के पूर्व सीएम जीतनराम मांझी ने शिक्षक भर्ती में धांधली का आरोप लगाया है. मांझी ने कहा है कि इस भर्ती प्रक्रिया में लैंड फॉर जॉब की तर्ज पर मनी फॉर जॉब घोटाला हुआ है. उन्होंने इस घोटाले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है.

बिहार के पूर्व सीएम जीतनराम मांझी (फाइल फोटो) बिहार के पूर्व सीएम जीतनराम मांझी (फाइल फोटो)
रोहित कुमार सिंह
  • पटना,
  • 25 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 7:42 AM IST

पिछले दिनों बिहार में बिहार लोक सेवा आयोग के द्वारा 1.7 लाख शिक्षकों की बहाली के लिए प्रतियोगी परीक्षा का आयोजन किया गया जिसमें 1.22 लाख अभ्यर्थियों ने सफलता हासिल. हालांकि इस परीक्षा के नतीजे को लेकर लगातार सवाल खड़े हो रहे हैं. इस बीच पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने भी इस परीक्षा के नतीजे को लेकर सवाल खड़े किए हैं और इसे एक घोटाला बताया है. 

Advertisement

जीतन राम मांझी ने मंगलवार को सोशल मीडिया पर शिक्षक बहाली परीक्षा को एक घोटाला करार दिया. जीतन राम मांझी ने लिखा कि जिस तरीके से रेलवे में कुछ साल पहले 'लैंड फॉर जॉब' घोटाला हुआ उसी तर्ज पर बिहार में अब 'पैसे के बदले नौकरी' घोटाला हुआ है.  

शिक्षक भर्ती परीक्षा में धांधलीकरण आरोप लगाते हुए जीतन राम मांझी ने ने पूरी परीक्षा को लेकर उच्च स्तरीय जांच की मांग की है. जीतन मांझी ने सोशल मीडिया पर लिखा, "बीपीएससी शिक्षक नियुक्ति मामले की उच्च स्तरीय जांच की आवश्यकता है. आरक्षण की अनदेखी कर यह नियुक्ति रेलवे के लैंड फॉर जॉब के तर्ज पर 'मनी फॉर जॉब' स्कीम के तहत की गई है. 'पैसा दो सरकारी नौकरी लो' घोटाले की उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए. बिहार सरकार ने युवाओं का बेड़ा गर्क कर दिया है.' 

Advertisement

लैंड फॉर जॉब स्कैम: CBI को लालू यादव के खिलाफ केस चलाने की गृह मंत्रालय से मिली अनुमति 

क्या है लैंड फॉर जॉब स्कैम? 

लैंड फॉर जॉब स्कैम का केस 14 साल पुराना है, उस समय लालू यादव रेल मंत्री थे. दावा है कि लालू यादव ने रेल मंत्री रहते हुए रेलवे में लोगों को नौकरी देने के बदले उनकी जमीन लिखवा ली थी. बताते चलें कि लालू यादव 2004 से 2009 तक रेल मंत्री रहे थे. सीबीआई ने इस मामले में 18 मई को केस दर्ज किया था. सीबीआई के मुताबिक, लोगों को पहले रेलवे में ग्रुप डी के पदों पर सब्स्टीट्यूट के तौर पर भर्ती किया गया और जब उनके परिवार ने जमीन का सौदा किया, तब उन्हें रेगुलर कर दिया गया.  

'तेजस्वी 15 हजार खर्च कर करोड़ों की संपत्ति के मालिक बन गए' सुशील मोदी के लालू यादव के परिवार पर गंभीर आरोप

CBI और ED कर रही जांच 

रेलवे में नौकरी के बदले रिश्वत में जमीन लेने के आरोपों के मामले में सीबीआई जांच कर रही है. वहीं, मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में ईडी जांच कर रही है. सीबीआई ने इस मामले में चार्जशीट भी दाखिल कर दी. इस मामले में लालू यादव के करीबी व पूर्व विधायक भोला यादव और हृदयानंद चौधरी भी अभियुक्त हैं. आरजेडी नेता लालू यादव के ओएसडी रहे भोला यादव को सीबीआई ने 27 जुलाई को गिरफ्तार किया था. भोला 2004 से 2009 के बीच तत्कालीन रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव के ओएसडी थे. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement