Advertisement

बिहारः 4 दिन पहले खुलेआम घूमते दिखे फरार पूर्व मंत्री कार्तिक कुमार, BJP ने साधा नीतीश पर निशाना

बिहार के पूर्व कानून मंत्री कार्तिक कुमार अपहरण के एक केस में फरार हैं. लेकिन हाल ही में उन्हें मोकामा में देखा गया था. जानकारी के मुताबिक कार्तिक कुमार को 4 दिन पहले गैंगस्टर से राजनेता बने अनंत सिंह की पत्नी वीना देवी के साथ देखा गया था.

मोकामा में दिखे पूर्व कानून मंत्री कार्तिक कुमार मोकामा में दिखे पूर्व कानून मंत्री कार्तिक कुमार
रोहित कुमार सिंह
  • पटना,
  • 08 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 4:43 PM IST

बिहार के पूर्व कानून मंत्री कार्तिक कुमार अपहरण के एक केस में फरार हैं. लेकिन हाल ही में उन्हें मोकामा में देखा गया था. जानकारी के मुताबिक कार्तिक कुमार को 4 दिन पहले गैंगस्टर से राजनेता बने अनंत सिंह की पत्नी वीना देवी के साथ देखा गया था. अब बीजेपी ने इस मामले में नीतीश सरकार पर हमला बोला है.


मोकामा में नीलम देवी के साथ कार्तिक कुमार का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. महागठबंधन सरकार के गठन के बाद नीतीश कुमार ने RJD कोटे से कार्तिक कुमार को कानून मंत्री बनाया था. लेकिन उसके तुरंत बाद कार्तिक कुमार विवादों में फंस गए, जब उनको लेकर ये खुलासा हुआ कि कार्तिक कुमार के खिलाफ 2013 में दर्ज अपहरण का मामला चल रहा है. जिसमें वह भी एक आरोपी है.

Advertisement

कार्तिक कुमार के इसी विवाद को लेकर BJP ने नीतीश कुमार पर हमला बोला और दबाव बनाया. इसके बाद 15 दिन के अंदर कार्तिक कुमार को कानून मंत्री के पद से इस्तीफा देना पड़ा था. कार्तिक कुमार ने अपने इस्तीफे के तुरंत बाद अग्रिम जमानत के लिए दानापुर सिविल कोर्ट का रुख किया था, जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया था. इसके बाद पटना पुलिस कार्तिक कुमार को गिरफ्तार करने की कोशिश कर रही है, लेकिन वह पुलिस के गिरफ्त से फरार है.

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो


इसी बीच 4 दिन पहले कार्तिक कुमार को पटना से लगभग 100 किलोमीटर दूर मोकामा में उनके पैतृक गांव शिवनार में नीलम देवी के साथ देखा गया था. जहां दोनों एक कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए पहुंचे थे. सोशल मीडिया पर कार्तिक कुमार का वीडियो वायरल होने के बाद बीजेपी ने एक बार फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोला है.

Advertisement

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा- नीतीश कुमार रबर स्टैंप CM

बिहार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल ने सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार अब रबर स्टैंप मुख्यमंत्री बन गए हैं, इसलिए उनमें मोकामा में खुलेआम घूम रहे कार्तिक कुमार को गिरफ्तार करने की हिम्मत नहीं है. संजय जायसवाल ने कहा कि नीतीश कुमार ही बिहार में अपराधियों को फंसाते हैं और उन्हें बचाते भी हैं.


ये भी देखें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement