Advertisement

बिहार: मैट्रिक परीक्षा में छात्राओं के कपड़े उतरवाकर ली गई तलाशी!

बिहार में इन दिनों मैट्रिक (10वीं) की परीक्षा चल रही है. पिछले कुछ वर्षों में परीक्षा के दौरान नकल की खबरों के बाद बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने इस परीक्षा को लेकर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं. हालांकि इस दौरान कुछ परीक्षार्थी के परिजनों ने बच्चों के कपड़े उतार कर तलाशी लिए जाने की शिकायत की है.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
साद बिन उमर
  • पटना,
  • 08 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 8:46 AM IST

बिहार में इन दिनों मैट्रिक (10वीं) की परीक्षा चल रही है. पिछले कुछ वर्षों में परीक्षा के दौरान नकल की खबरों के बाद बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने इस परीक्षा को लेकर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं. सभी परीक्षा केंद्रों के बाहर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. परीक्षा हॉल के अंदर और बाहर वीडियोग्राफी कराई जा रही है.

Advertisement

हालांकि इस दौरान कुछ परीक्षार्थी के परिजनों ने बच्चों के कपड़े उतार कर तलाशी लिए जाने की शिकायत की है. परिजनों का कहना है कि पटना में बांकीपुर गर्ल्स हाई स्कूल में परीक्षा केंद्र पर करीब 50 परीक्षार्थियों के कपड़े उतरवा कर तलाशी ली गई. हालांकि स्कूल प्रशासन ने इन आरोपों से इनकार किया है. वहीं राज्य सरकार ने इस संबंध में जिदा मजिस्ट्रेट से रिपोर्ट तलब की है.

हिन्दुस्तान टाइम्स की खबर के मुताबिक, पटना के डिविजल कमिश्नर आनंद किशोर को भेजी लिखित शिकायत में परिजनों का आरोप है कि छात्राओं के परीक्षा केंद्र में दाखिल होने से पहले महिला मजिस्ट्रेट्स और परीक्षा केंद्र अधीक्षक ने उनके कपड़े उतरवाकर तलाशी ली. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस दौरान अधिकारियों ने भद्दी टिप्पियां भी कीं.

वहीं BSEB के अध्यक्ष का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे किशोर ने बताया कि उन्होंने मामले को संज्ञान में लेते हुए जिला मजिस्ट्रेट से रिपोर्ट मांगी है. आरोप सही साबित हुए तो दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement

बिहार में 1 मार्च से शुरू दसवीं की परीक्षा बुधवार का खत्म हो रही है. इस परीक्षा के लिए राज्यभर में कुल 1,532 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें कुल 17 लाख 63 हजार 423 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं. इनमें से 8,97,168 छात्र और 8,66,255 छात्राएं हैं. पिछले साल के मुकाबले इस साल करीब ढाई लाख ज्यादा विद्यार्थी परीक्षा दे रहे हैं.

बता दें कि दो साल पहले मैट्रिक की परीक्षा के दौरान नकल की घटना से पूरे राज्य की खासी बदनामी हुई थी. तब चार मंजिला इमारत पर चढ़कर नकल कराने की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने के साथ देश-विदेश की मीडिया में छपी थी. वहीं पिछले साल 12वीं की परीक्षा में टॉपर्स को लेकर घोटला सामने आया था. इस कारण विभाग ने इस साल परीक्षा को लेकर खास इंतजाम कर रखे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement