Advertisement

बिहार सरकार के मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह की कोरोना से मौत

देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है. अब बिहार सरकार के मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह का निधन हो गया है. वह कोरोना संक्रमित थे और उनका इलाज चल रहा था.

मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह (फाइल फोटो) मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह (फाइल फोटो)
उत्कर्ष कुमार सिंह
  • पटना,
  • 30 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 3:24 PM IST
  • 15 अप्रैल को हुए थे कोरोना संक्रमित
  • निजी अस्पातल में चल रहा था इलाज

देश में कोरोना से मौत का सिलसिला रूक नहीं रहा है. अब बिहार सरकार के मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह का निधन हो गया है. वह कोरोना संक्रमित थे और उनका इलाज चल रहा था. उनके निधन पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शोक जताया है. इससे पहले स्वास्थ्य विभाग में अतिरिक्त सचिव रवि शंकर चौधरी का कोरोना से निधन हो गया था.

1985 बैच के आईएएस अधिकारी रहे अरुण कुमार सिंह मुख्य सचिव से पहले बिहार के विकास आयुक्त थे. इसी साल उन्हें मुख्य सचिव बनाया गया था. जानकारी के मुताबिक, 15 अप्रैल को उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, जिसके बाद उन्हें पटना के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां आज उन्होंने अंतिम सांस ली.

Advertisement

कैबिनेट की बैठक के दौरान मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह के निधन की खबर के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और कैबिनेट के सहयोगियों ने शोक जताया. बिहार आईएएस एसोसिएशन ने भी मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह के निधन पर शोक जताया है. एसोसिएशन ने ट्वीट करके कहा, 'वह बिहार में कोरोना के खिलाफ लड़ाई की अगुवाई कर रहे थे और उन्होंने बड़ा बलिदान दिया है, हमारी संवेदना उनके परिवार के साथ है.'

कोरोना के कारण अभी तक बिहार के कई अफसरों की मौत हो चुकी है. एक हफ्ते पहले ही स्वास्थ्य विभाग में अतिरिक्त सचिव रवि शंकर चौधरी का निधन हो गया था.

आईएएस अधिकारी और अरवल के पूर्व डीएम रवि शंकर चौधरी कुछ दिन पहले संक्रमित हो गए थे. राजधानी पटना स्थित एम्स में उनका इलाज चल रहा था. हालांकि उनकी स्थिति लगातार खराब होती जा रही थी और आखिर में 23 अप्रैल को निधन हो गया. उनके निधन पर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने गहरा दुख जताया था.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement