Advertisement

'विभागीय बैठक का ब्योरा सार्वजनिक क्यों किया?', IPS अधिकारी विकास वैभव को बिहार सरकार ने जारी किया नोटिस

शोभा ओहटकर ने विकास वैभव को लेकर आरोप लगाया कि उन्होंने ऑल इंडिया सर्विस कंडक्ट रूल्स 1968 और ऑफिसियल सीक्रेट एक्ट का उल्लंघन किया था जिसके लेकर उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए. इसको लेकर बिहार सरकार ने आईपीएस विकास वैभव को नोटिस जारी किया है.

फाइल फोटो फाइल फोटो
रोहित कुमार सिंह
  • पटना,
  • 16 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 8:46 AM IST

बिहार होमगार्ड और अग्निशमन सेवाएं विभाग के आईजी और सीनियर आईपीएस अधिकारी विकास वैभव की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. विभाग की डीजी शोभा ओहटकर के साथ विकास वैभव की तकरार को लेकर पहले ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विकास वैभव को फटकार लगाई है. अब राज्य सरकार गृह विभाग ने विकास वैभव को नोटिस जारी कर पूछा है कि उन्होंने जिस तरीके से विभाग की आंतरिक बैठक की फोन रिकॉर्डिंग करने की बात और बैठकों का ब्यौरा भी सार्वजनिक कर दिया, इसको लेकर क्यों न उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाए? 

Advertisement

बता दें कि शोभा ओहटकर ने पहले ही विकास वैभव को शो कॉज नोटिस जारी किया हुआ है और सोशल मीडिया के माध्यम से उनकी छवि खराब करने का आरोप लगाया है. उन्होंने यह भी आरोप लगाया है कि विकास वैभव ने गलत नीयत से विभाग की बैठकों की फोन रिकॉर्डिंग की. इसमें उन्होंने कहा कि विकास वैभव की कार्यशैली सीनियर पुलिस अधिकारी के अनुरूप नहीं है और उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जानी चाहिए. 

IPS शोभा ओहटकर ने लगाया आरोप 

शोभा ओहटकर ने विकास वैभव को लेकर आरोप लगाया कि उन्होंने ऑल इंडिया सर्विस कंडक्ट रूल्स 1968 और ऑफिसियल सीक्रेट एक्ट का उल्लंघन किया था जिसके लेकर उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए. 

विकास वैभव और शोभा ओहटकर के बीच तकरार 

गौरतलब है कि विकास वैभव और शोभा ओहटकर के बीच तकरार पिछले सप्ताह सामने आई जब विकास वैभव ने आरोप लगाया कि उनके विभाग की डीजी ने उनके साथ बदसलूकी की है और गाली गलौज की भाषा का प्रयोग करती हैं. विकास वैभव ने ट्वीट करके कहा था कि उनके पास शोभा ओहटकर की फोन रिकॉर्डिंग भी है जिसमें वह गाली गलौज की भाषा का इस्तेमाल करती हुई सुनाई देती हैं. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement