Advertisement

बिहार: गंडक नदी में मंडरा रहा बाढ़ का खतरा, सत्तरघाट पुल बंद, काटे गए अप्रोच रोड

बिहार के गंडक नदी के जल में आई अप्रत्याशित बढ़ोतरी के चलते बाढ़ की आशंका जताई जा रही है. इस पुल का उद्घाटन 16 जून 2020 को हुआ था, जिसके अप्रोच को प्रशासन ने कई जगहों से काट दिया है.

अप्रोच रोड को अलग-अलग जगहों से काटा जा रहा है. अप्रोच रोड को अलग-अलग जगहों से काटा जा रहा है.
सुजीत झा
  • पटना,
  • 17 जून 2021,
  • अपडेटेड 8:40 PM IST
  • कई जगह से अप्रोच रोड का किया गया कटाव
  • सुरक्षा के मद्देनजर प्रशासन ने लिया फासला
  • समीपवर्ती गांवों पर मंडरा रहा है बाढ़ का खतरा

बिहार एक बार फिर बाढ़ की मार झेल सकता है. गंडक नदी के जल स्तर में हो रही अप्रत्याशित बढ़ोतरी की वजह से भयानक बाढ़ की आशंका व्यक्त की जा रही है. वाल्मीकिनगर बैराज से 4 लाख से अधिक क्यूसेक पानी छोड़े जाने की वजह से सारण बांध टूटने की आशंका बढ़ गई है. इसे देखते हुए गंडक नदी पर बने सत्तरघाट पुल के अप्रोच रोड को सरकार ने खुद कई जगहों से काट दिया है.

Advertisement

ऐसा इसलिए किया गया है, जिससे पानी को निकलने में दिक्कत न हो. जिस पुल का उदघाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 16 जून 2020 को किया था, उसी पुल के अप्रोच रोड को उन्हीं की सरकार ने काट दिया है, जिससे गंडक नदी में प्रत्याशित बाढ़ से सारण बांध को बचाया जा सके. 

बीते साल 4 लाख से कम क्यूसेक पानी की वजह से यह ब्रिज कई जगह से टूट गया था, जिससे भारी तबाही हुई थी. उसी दौरान सत्तरघाट का अप्रोच रोड भी अपने उदघाटन के कुछ ही दिन बाद टूट गया था. सरकार ने इस बार इस पुल की क्षमता और गंडक नदी से डिस्चार्ज होने वाले पानी का अध्य्यन कराया है.

Patna: बारिश के चलते अचानक ढह गया 136 साल पुराना पुल, ट्रक पलटा

ऐसे टाला जा रहा है बांध टूटने का खतरा!

एनआईटी  पटना और बिहार सरकार के इंजीनियरों की ओर से किए अध्ययन से पता चला है कि सत्तरघाट के अप्रोच में 810 कटर वॉटर वे बनाया जा सकता है. भविष्य में इस पर पुल बनाया जाएगा लेकिन फिलहाल कई जगह से काटने से बांध टूटने का खतरा टल सकता है.

Advertisement
बिहार में फिर मंडरा रहा है बाढ़ का खतरा.

अध्ययन कमेटी ने एक महीने पहले ही रिपोर्ट सौंप दी है. जाहिर है कि सत्तरघाट पुल के निर्माण के समय गंडक नदी में डिस्चार्ज पानी का सही आंकलन नहीं किया. यही वजह थी कि 300 करोड़ का यह पुल एक साल भी ठीक से नहीं चल पाया, इसे काटना पड़ गया.

बाढ़ की आशंका में पलायन को मजबूर लोग

जून के महीने इतना पानी गंडक में कभी नहीं देखा गया था. लोग  बाढ़ की डर से पलायन या ऊंचे स्थानों पर जाने को मजबूर है. जल संसाधन मंत्री ने कहा कि गंडक नदी के जल अधिग्रहण क्षेत्र नेपाल में अत्यधिक पानी बरसने से ये स्थिति हुई है. तकनीक की वजह से हमें इसकी जानकारी पहले मिल जाती है, जिसकी वजह से हम तैयार रहते हैं.

यह भी पढ़ें-

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement