Advertisement

बिहार में नई शुरुआत, अब मुखिया को भी देना होगा संपत्ति का ब्यौरा

बिहार में जल्द ही नए युग की शुरुआत होने जा रही है, अब मंत्रियों, विधायकों की तर्ज पर ग्राम पंचायतों के मुखिया और सभी प्रतिनिधियों को अपनी संपत्ति का ब्यौरा देना होगा.

बिहार के मुख्यमंत्री नीतिश कुमार (फाइल फोटो-PTI) बिहार के मुख्यमंत्री नीतिश कुमार (फाइल फोटो-PTI)
सुजीत झा/सुरेंद्र कुमार वर्मा
  • पटना,
  • 25 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 2:23 PM IST

बिहार में मंत्रियों, विधायकों और अधिकारियों की तरह अब मुखिया लोगों को भी अपनी संपत्ति का ब्यौरा देना पड़ेगा. पंचायती राज विभाग ने इस सिलसिले में सभी जिले के डीएम को पत्र लिखकर इस निर्णय पर कार्रवाई का निर्देश दिया है.

निर्देश में केवल पंचायत के मुखिया ही नहीं बल्कि ग्राम पंचायत के सभी प्रतिनिधियों को अनिवार्य रूप से 31 दिसंबर तक अपने संपत्ति का ब्यौरा देने को कहा गया है. ग्राम पंचायत में मुखिया, उपमुखिया, प्रखंड प्रमुख, उप प्रखंड प्रमुख और जिला परिषद अध्यक्ष और उपाध्यक्ष शामिल हैं.

Advertisement

इन्हें हर साल अपने चल और अचल संपत्ति का ब्यौरा जिले के डीएम को देना होगा और जिसकी जानकारी जिले के वेबसाइट पर अपलोड भी किया जाएगा.

सरकार ने यह फैसला ग्राम पंचायतों में फैल रहे भ्रष्टाचार के मद्देनजर लिया है. पंचायत प्रतिनिधियों के खिलाफ बडे़ पैमाने पर अनियमितता और भ्रष्टाचार के मामले उजागर होने से विकास कार्यों में बड़ी बाधा आ रही है.

त्रिस्तरीय पंचायत के सभी पदधारकों को अपनी संपत्ति की जानकारी 31 दिसंबर तक देनी होगी. यह नियम 2019 के जनवरी से लागू होगा यानि 31 दिसंबर 2019 तक इनको अपनी संपत्ति घोषित करनी पड़ेगी.

सरकार का यह नियम राज्य के 18 हजार पंचायत प्रतिनिधियों पर लागू होगा, बाद में इसका दायरा बढ़ेगा और उसमें वार्ड सदस्य भी शामिल किए जाएंगे. इस बारे में पंचायती राज विभाग के प्रधान सचिव अमृतलाल मीणा ने राज्य के सभी जिले के डीएम को पत्र लिखकर इसकी विस्तृत जानकारी दी है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement