Advertisement

दरवाजे पर बारात लेकर पहुंचे दूल्हे को समय पर नहीं मिला खाना, तो शादी छोड़ रात में ही हो गया फरार

बिहार के पूर्णिया जिले (Purnia district of Bihar) में बारातियों को खाना खिलाने में देरी हो गई तो दूल्हा (Groom) व उसके पिता नाराज हो गए. मसलन, दूल्हा रात में ही फरार हो गया. इसके बाद दुल्हन शादी के जोड़े में इंतजार ही करती रह गई. दुल्हन (Bride) की मां ने मामले की शिकायत पुलिस (Police complaint) से की है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

दूल्हे को समय पर नहीं मिला खाना तो रात में फरार हो गया दूल्हा. (Photo: Aajtak) दूल्हे को समय पर नहीं मिला खाना तो रात में फरार हो गया दूल्हा. (Photo: Aajtak)
सुजीत झा
  • पूर्णिया,
  • 20 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 10:08 PM IST
  • बिहार के पूर्णिया जिले का मामला
  • शिकायत पर पुलिस ने दर्ज किया केस

बिहार के पूर्णिया (Purnia Bihar) जिले से एक अजीबो-गरीब खबर सामने आई है. यहां बारात (Procession) लेकर लड़की के दरवाजे पर पहुंचा दूल्हा (Groom) और उसके परिजन खाना लेट मिलने से नाराज हो गए. दूल्हे की नाराजगी इतनी बढ़ी कि उसने दुल्हन (Bride) के पिता की ओर से मिली सारी सामग्री लौटा दी. इसके बाद वह देर रात शादी की सभी रस्में छोड़कर फरार हो गया. लड़की के परिजन परेशान हो रहे हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें: दुल्‍हन ने दिखाई कमर की ऐसी 'लचक', दूल्‍हा रह गया हैरान, वरमाला का ये Video Viral

यह घटना पूर्णिया के कस्बा थाना क्षेत्र के मोहनी पंचायत के बतौना गांव स्थित ईस्वरी टोला की है. घटना के बारे में दुल्हन की मां मीनादेवी का कहना है कि दोनों पक्षों में कई बार पंचायत भी हुई, लेकिन मामला सुलझने की बजाय बिगड़ गया है. फिलहाल, दूल्हे के पिता बारात में देर से खाना मिलने पर इतने गुस्से में आ गए कि उन्होंने खाना खिलाने में हुए खर्च और बाइक के साथ दूल्हे को मिली सारी सामग्री लड़की पक्ष को लौटा दी है.

'बारात की रस्में निभाने में हो गई थी देरी'

दुल्हन की मां (Bride's Mother) ने कहा कि उनकी बेटी की शादी धमदाहा थाना के अमारी कुकरन निवासी फुलेश्वर उरांव के बेटे राजकुमार से तय हुई थी. जब बारात दरवाजे पर आई तो वे लोग शादी की रस्म निभाने में लग गए. इसी दौरान बारातियों को खाना खिलाने में देरी हो गई. दूल्हा और उसके साथी व दूल्हे के पिता नाराज हो गए और वापस लौट गए. हालांकि ग्रामीणों और पंचायत ने रात में उन्हें रोकने की काफी कोशिश की, लेकिन वे नहीं रुके.

Advertisement

दुल्हन की मां ने थाने में दर्ज कराई शिकायत

दुल्हन की मां ने रविवार को कस्बा थाने में दूल्हा (Groom) और उसके पिता के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई है. कस्बा थाना प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि दुल्हन की मां की ओर से आवेदन मिला है. मामले की जांच की जा रही है. थाने में मामला दर्ज होने के बाद दूल्हे के पिता ने शादी में खर्च हुए पैसे लौटा दिए हैं, फिर भी पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement