Advertisement

पटना: हेयर ट्रांसप्लांट करवाने आए थे, इलाज के दौरान ही सिपाही की मौत हो गई

पटना में हेयर ट्रांसप्लांट कराने आए एक शख्स की मौत हो गई है. घटना के बाद से हेयर ट्रांसप्लांट करने वाला शख्स मौके से फरार चल रहा है.

 हेयर ट्रांसप्लांट करवाने आए थे, इलाज के दौरान मौत हेयर ट्रांसप्लांट करवाने आए थे, इलाज के दौरान मौत
सुजीत झा
  • पटना,
  • 11 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 11:38 PM IST
  • युवक की शादी करने की थी तैयारी
  • हेयर ट्रांसप्लांट वाला शख्स मौके से फरार

पटना में हेयर ट्रांसप्लांट कराने आए शेखपुरा से बिहार सैन्य पुलिस के 28 वर्षीय जवान मनोरंजन पासवान की मौत हो गई. मामला पटना के श्री कृष्णापुरी थाना क्षेत्र का है. मृतक जवान के भाई जो आजम नगर थाने के एसआई हैं, उन्होंने फर्द बयान में कहा है कि उनके भाई मनोरंजन पासवान शेखपुरा से पटना के बोरिंग रोड स्थित इन्हेन्स हेयर ट्रांसप्लांट एंड स्किन केयर सेंटर में 9 मार्च को हेयर ट्रांसप्लांट कराने के बाद अपने घर शेखपुरा लौट गए.

Advertisement

लेकिन उसी दिन उनकी हालत बिगड़ने लगी जिसके बाद 10 मार्च को फिर हेयर ट्रांप्लाट क्लिनिक पहुंचे जहां उनका इलाज किया गया लेकिन जवान की हालत बिगड़ने लगी जिसके बाद उन्हें रुबन अस्पताल में एडमिट कराया गया जहां 11 मार्च की सुबह जवान की मौत हो गई. 

मृतक के भाई गौतम की माने तो जैसे ही हेयर ट्रांसप्लांट वाले को इस बात की भनक लगी तो मृतक के सारे डॉक्यूमेंट लेकर फरार हो गया. घटना की जानकरी मिलते ही हम सब पटना पहुंचे, जहा आज सुबह पाटलिपुत्र थाना में बयान दर्ज होने के बाद मृतक को पीएमसीएच में पोस्टमार्टम के लिए लेकर आए है,

गौतम ने कहा कि जहा उनकी मौत हुई वो पाटलिपुत्र थाना अंतर्गत आता है और जहा ट्रांसप्लांट करवाया, वो एसके पूरी थाना अंतर्गत आता है, इसीलिए पाटलिपुत्र थाने ने बयान दर्ज कर लिया है और वो ही एसके पूरी थाने को वो बयान सौपेगी जिसके बाद एफआईआर दर्ज होगी

Advertisement

मृतक के भाई गौतम ने बताया कि भैया की शादी 11 मई को होने वाली थी, जिसके लिए सारी तैयारी हो चुकी थी, कार्ड भी छपने के लिए दे दिया गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement