Advertisement

बिहार: हाजीपुर में दिनदहाड़े बैंक में लूट, 1.19 करोड़ लेकर लुटेरे फरार, तलाश जारी

बिहार के वैशाली जिले के हाजीपुर में गुरुवार को एक बैंक में बड़ी लूट हुई है. यहां पांच लुटेरे बैंक से 1.19 करोड़ लेकर फरार हो गए. इस बड़ी वारदात के पास पुलिस अलर्ट पर है और बॉर्डर को सील कर दिया गया है. 

बिहार के हाजीपुर में हुई लूट की वारदात बिहार के हाजीपुर में हुई लूट की वारदात
संदीप आनंद
  • हाजीपुर,
  • 10 जून 2021,
  • अपडेटेड 2:31 PM IST
  • बिहार के हाजीपुर में बड़ी वारदात
  • बैंक से 1.19 करोड़ ले गए लुटेरे
  • सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई घटना

बिहार के वैशाली जिले के हाजीपुर में गुरुवार को एक बैंक में बड़ी लूट हुई है. यहां पांच लुटेरे बैंक से 1.19 करोड़ लेकर फरार हो गए. इस बड़ी वारदात के पास पुलिस अलर्ट पर है और बॉर्डर को सील कर दिया गया है. 

हाजीपुर के कर्णपुरा इलाके में स्थित HDFC बैंक में ये लूट हुई है, जहां सुबह-सुबह कुछ लुटेरे आए और बैंक से करोड़ों रुपये लूट कर ले गए. बता दें कि केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय का घर भी इसी बैंक के पास है, जहां वारदात हुई है. 

Advertisement


जानकारी के मुताबिक, सुबह करीब 10 बजे लुटेरे बैंक में पहुंचे और बैंककर्मियों को हथियार दिखाकर धमकाया. यहां बैंक के कैशरूम से 1 करोड़ से अधिक की नगदी निकलवाई और बोरे में भरकर भाग गए. भागते हुए लुटेरों की तस्वीरें सीसीटीवी में कैद हुई हैं.  

लूट की खबर मिलते ही एसपी समेत पुलिस की बड़ी टीम बैंक पहुंच गई है और जांच की जा रही है. आसपास के जिलों में अलर्ट किया गया है, बॉर्डर को सील कर लिया गया है. 

गौरतलब है कि हाल ही में बिहार में लॉकडाउन में कुछ ढील दी गई हैं, लंबे वक्त से कोरोना के कारण सख्ती लागू थी. लेकिन अब बिहार के वैशाली से ये घटना सामने आई है, जिसने हड़कंप मचा दिया है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement