Advertisement

बिहार: नंदी घुमाकर साधु के वेश में भिक्षा मांग रहे 6 मुस्लिम युवकों की बेरहमी से पिटाई, Video

हाजीपुर में कल राष्ट्रीय बजरंग दल के नेताओं ने साधुओ के वेश में भिक्षा मांग रहे 6 मुस्लिम युवको को पकड़ लिया था. साधु बने यह लोग नंदी बैल के साथ घर-घर घूम कर भिक्षा मांगने का काम कर रहे थे.

मुस्लिम युवकों की बेरहमी से पिटाई मुस्लिम युवकों की बेरहमी से पिटाई
संदीप आनंद
  • हाजीपुर,
  • 27 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 1:04 PM IST
  • बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने की पिटाई
  • पुलिस बनी रही तमाशबीन, बाद में दर्ज किया केस

बिहार के हाजीपुर का एक एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ता 6 लोगों की बेरहमी से पिटाई करते नजर आ रहे हैं. बताया जा रहा है कि जिन छह लोगों की पिटाई हो रही है वो मुस्लिम युवक हैं और साधु वेश में भिक्षा मांग रहे थे. ये लोग हाजीपुर के कदमघाट पर साधु के वेश में नंदी बैल के साथ ठहरे थे.

Advertisement

राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को शक हुआ तो उन्होंने पूछताछ शुरू कर दी. पूछताछ में साधु के वेश में ठहरे लोग मुस्लिम निकले. इसके बाद बजरंग  दल के लोगों ने इनकी बेरहमी पिटाई शुरू कर दी. खबर पुलिस को मिली पुलिस मौके पर दल-बल के साथ पहुंची, लेकिन पुलिस मूकदर्शक बनी रही और पिटने वाले मुस्लिम युवकों से पूछताछ करते रहे.

पुलिस वालों के सामने भी राष्ट्रीय बजरंग दल के लोगों ने लात घूंसे बरसाये. बाद में इन्हें थाने लाया गया. वहां मुस्लिम युवकों ने बताया कि वो ये काम सालों से करते आए हैं, उनके पुरखे भी नंदी के साथ भीख मांगते थे, अपनी परम्परा के अनुसार वो नंदी के साथ घूमते हैं. पुलिस ने सभी युवकों को PR बांड पर रिहा कर दिया. नंदी बैल को गौशाला भेज दिया गया है.

Advertisement

क्या है पूरा मामला

हाजीपुर में कल राष्ट्रीय बजरंग दल के नेताओं ने साधुओ के वेश में भिक्षा मांग रहे 6 मुस्लिम युवको को पकड़ लिया था. साधु बने यह लोग नंदी बैल के साथ घर-घर घूम कर भिक्षा मांगने का काम कर रहे थे. राष्ट्रीय बजरंग दल के कुछ कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और साधुओं से पूछताछ शुरू कर दी. पूछताछ में साधु के वेश में ठहरे लोग मुस्लिम निकले.

इसके बाद की बेरहमी और बेशर्मी की तस्वीर दिखी. इन संदिग्धों से पूछताछ के नाम पर राष्ट्रीय बजरंग दल के नेताओं ने लात घूंसो से पिटाई शुरू कर दी. जब एक थक गया तो दूसरे को लाठी थमा दी और लगातार लाठियां बरसाते रहे. खबर पुलिस को मिली तो स्थानीय नगर थाने की पुलिस मौके पर दल बल के साथ पहुंची.

बजाय पुलिस इन लोगो से पूछताछ करती. पुलिस भीड़ के साथ मुंह ताकती दिखी और बजरंगी पुलिसवालों के अंदाज में पूछताछ करते दिखे. पुलिसिया अंदाज तक मामला होता तो ठीक था, लेकिन यहां तो बजरंगी पुलिसवालों के सामने ही लात घूंसो के साथ बर्बरता करते नजर आये. खैर इन लोगों ने पिटाई के जख्म और चोट दिखाते हुए खुद को निर्दोष बताया. 

साधु बने मुस्लिम समुदाय के लोगों की पिटाई मामले में पुलिस ने सभी 6 मुस्लिम साधुओं को PR बांड पर रिहा किया है और 6 नंदी बैल को गौशाला भेज दिया गया है, जबकी बेरहमी से पिटाई के मामले में पुलिस ने राष्ट्रीय बजरंग दल के नेता और अज्ञात लोगों के खिलाफ धार्मिक उन्माद फैलाने और IT एक्ट के तहत स्थानीय नगर थाना में मामला दर्ज किया है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement