Advertisement

55 किलो के सोना लूट कांड के आरोपी की हाजीपुर जेल में गोली मारकर हत्या

हाजीपुर में एक कैदी की गोली मारकर हत्या कर दी गई. सोना लूट कांड के आरोपी मनीष कुमार को जेल के अंदर गोली मारी गई. घटना के बाद मौके पर बड़ी संख्या में पुलिसवाले जेल पहुंचे.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
aajtak.in
  • हाजीपुर,
  • 03 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 11:10 PM IST

  • हाजीपुर जेल में कैदी की गोली मारकर हत्या
  • कैदी सोना लूट कांड का आरोपी था

बिहार के हाजीपुर में एक कैदी की गोली मारकर हत्या कर दी गई. सोना लूट कांड के आरोपी मनीष कुमार को जेल के अंदर गोली मारी गई. घटना के बाद मौके पर बड़ी संख्या में पुलिसवाले जेल पहुंचे. मनीष कुमार सिंह बिदुपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला था.

Advertisement

मनीष कुमार सोना लूट गैंग का सदस्य था. उसके सिर में गोली मारी गई. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. मनीष कुमार पर लोकसभा चुनाव की काउंटिंग वाले दिन भी हाजीपुर कोर्ट में फायरिंग हुई थी.

बता दें कि बिहार में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा. यहां पर अपराधी बेखौफ हैं. बीते हफ्ते ही बेखौफ अपराधियों ने कांग्रेस के एक नेता की गोली मारकर हत्या कर दी. यह वारदात हाजीपुर की है. नेता की हत्या की खबर से हड़कंप मच गया. हाजीपुर में कांग्रेस के कद्दावर नेता और युवा कांग्रेस के पूर्व महासचिव राकेश यादव को बदमाशों ने गोली मार दी.

राकेश को गोली उस वक्त मारी गई, जब वह अपने घर मीनापुर से जिम जाने के लिए निकले थे. घटना नगर थाना क्षेत्र के सिनेमा रोड पर हुई. राकेश को बाइक सवार बदमाशों ने बिल्कुल करीब से गोली मार दी. बताया जाता है कि राकेश को चार गोलियां लगी हैं. वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी आराम से फरार होने में सफल रहे.

Advertisement

क्या है सोना लूट कांड

बता दें हाजीपुर में बीते साल 23 नवंबर को बदमाशों ने मुथुट फाइनेंस के ऑफिस से 55 किलो सोना लूट लिया था. पुलिस के अनुसार, वैशाली जिले के नगर थाना क्षेत्र के हाजीपुर स्थित 'मुथूट फाइनेंस कंपनी' की शाखा कार्यालय में धावा बोलकर पहले कर्मचारियों को हथियार के बल पर बंधक बनाया और वहां से करीब 55 किलोग्राम सोना लूट लिए. लूटे गए सोने की कीमत 20 करोड़ रुपये से ज्यादा की आंकी गई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement