Advertisement

बिहारः 'हर घर नल का जल' स्कीम में घिरे डिप्टी CM तारकिशोर, सफाई में कही ये बात

अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस ने बिहार में 'हर घर नल का जल' स्कीम पर सवाल उठाए हैं. अखबार का दावा है कि इस स्कीम के तहत 36 ठेके सिर्फ डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद (Tarkishore Prasad) की बहू और रिश्तेदारों को मिले हैं. डिप्टी सीएम ने इसपर सफाई दी है.

बिहार के डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद (फाइल फोटो) बिहार के डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • पटना,
  • 22 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 10:17 PM IST
  • बिहार में 'हर घर नल का जल' स्कीम पर उठे सवाल
  • डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद के रिश्तेदारों को ठेके मिलने का दावा

बिहार के डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद नए विवाद में घिरते जा रहे हैं. अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस के एक खुलासे में उनके परिवार के लोगों और रिश्तेदारों को जल-नल स्कीम में 36 ठेके मिलने का दावा किया गया है. इन आरोपों पर तारकिशोर प्रसाद की प्रतिक्रिया भी आई है.

तारकिशोर प्रसाद ने इन आरोपों पर सफाई देते हुए कहा कि अखबार में जिस कंपनी का जिक्र किया गया है उस कंपनी में उनके परिवार या ससुराल का कोई सदस्य शामिल नहीं है. उन्होंने कहा कि कटिहार के भवरा पंचायत के 4 वार्ड में काम मेरे परिवार की पूजा कुमारी ने करवाया है. तारकिशोर प्रसाद ने सवाल उठाते हुए कहा कि ये काम उनके डिप्टी सीएम बनने से पहले ही पूरा हो गया था तो फिर कैसे उन्होंने डिप्टी सीएम के पद का दुरुपयोग किया? उन्होंने कहा कि अखबार में तथ्यों को तोड़ मरोड़ कर साजिश के तहत पेश किया गया है.

Advertisement

इससे पहले बुधवार को भी उन्होंने इस मामले में अपनी सफाई दी थी. उन्होंने कहा था कि कटिहार में 2800 यूनिट हैं. मेरे परिवार को सिर्फ चार मिलीं. उन्होंने कहा था कि बिजनेस करने में कुछ गलत नहीं है. तारकिशोर ने कहा था कि कंपनियों से सीधे तौर पर उनका कोई लिंक नहीं है.

क्या है मामला?

अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक, इस स्कीम से जरूरतमंदों को टंकी से पानी तो मिला, लेकिन साथ ही साथ इसके जरिए बिहार के डिप्टी सीएम तारकिशोर (Tarkishore Prasad) के परिवार, सहयोगियों को 53 करोड़ के कॉन्ट्रैक्ट भी मिले. खबर के मुताबिक, कॉन्ट्रैक्ट के जरिए फायदा लेने वाली लिस्ट में सबसे पहला नाम भाजपा विधायक दल के नेता और बिहार डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद का आता है. इसके अलावा लिस्ट में प्रदेश के JDU और बीजेपी के कुछ और नेता भी हैं. 

Advertisement

अखबार का दावा है कि उसने बिहार में चलाई जा रही 'हर घर नल का जल' योजना से जुड़े 20 जिलों के दस्तावेज देखे गए. इनको रजिस्ट्रार ऑफ कंपनी (RoC) और बिहार पब्लिक हेल्थ इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट (PHED) के रिकॉर्ड से मिलाकर देखा गया. 

रिकॉर्ड में पाया गया कि PHED ने 2019-20 में कटिहार जिले की 9 पंचायतों के अलग-अलग वॉर्ड में स्कीम के 36 प्रॉजेक्ट को मंजूरी दी. कटिहार से ही डिप्टी सीएम चार बार विधायक रहे हैं. ये प्रोजेक्ट जिन कंपनियों को दिए गए उनमें से एक उनके बेटे की बहू पूजा कुमारी, दो साले प्रदीप कुमार भगत से जुड़ी हैं. इतना ही नहीं कॉन्ट्रेक्ट हासिल करने वाली कुछ कंपनियां उनके करीबी प्रशांत चंद्र जायसवाल, ललित किशोर प्रसाद और संतोष कुमार से संबंधित हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement