Advertisement

बिहार में चमकी बुखार के साथ गर्मी का कहर, अब तक 90 लोगों की मौत

बिहार में चमकी बुखार के अलावा गर्मी से भी लोगों की मौत का सिलसिला बदस्तूर जारी है. राज्य में लू से अब तक 90 लोगों की मौत हो गई है. पिछले चार दिनों के अंदर बिहार के तीन जिलों में यह मौतें हुई हैं. औरंगाबाद में 35, गया में 34 और नवादा में 14 लोगों की मौत हुई है.

चमकी के बाद बिहार में गर्मी का कहर. चमकी के बाद बिहार में गर्मी का कहर.
सुजीत झा
  • पटना,
  • 19 जून 2019,
  • अपडेटेड 9:55 AM IST

बिहार में चमकी बुखार के अलावा गर्मी से भी लोगों की मौत का सिलसिला बदस्तूर जारी है. राज्य में लू से अब तक 90 लोगों की मौत हो गई है. पिछले चार दिनों के अंदर बिहार के तीन जिलों में यह मौतें हुई हैं. औरंगाबाद में 35, गया में 34 और नवादा में 14 लोगों की मौत हुई है. पिछले कई दिनों से पटना, गया, भागलपुर में गर्म लू चल रही है. मौसम विभाग के मुताबिक, पटना में मंगलवार को पारा 41 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया. जबकि भागलपुर में तापमान 39 डिग्री सेल्सियस रहा.

Advertisement

मौसम विभाग के एक अधिकारी ने कहा, लू की घोषणा तब की जाती है, जब लगातार दो दिन अधिकतम तापमान 4.5 डिग्री या उससे ज्यादा रिकॉर्ड किया जाए. भयंकर गर्मी को देखते हुए राज्य सरकार ने सोमवार को 22 जून तक सभी स्कूल, कॉलेज और शैक्षणिक संस्थानों में छुट्टी का ऐलान किया है.

इसके अलावा दक्षिण बिहार के तीन जिलों- गया, औरंगाबाद और नवादा में सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक मार्केट बंद रखने का फरमान जारी किया गया. एक अधिकारी ने कहा, सभी निर्माणाधीन गतिविधियां, जिसमें मनरेगा भी शामिल है, सुबह 10 बजे से शाम तक रोक दी गई हैं. उन्होंने कहा, सुबह 10 बजे से पहले और शाम के बाद काम किया जा सकता है.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लू के कारण जान गंवाने वालों के परिजनों को 4 लाख रुपये का मुआवजा देने का ऐलान किया है.सरकार ने गर्मी से अलर्ट रहने और दिन के समय घर से बाहर न निकलने का परामर्श भी जारी कर चुकी है. मगध परिक्षेत्र के अवर स्वास्थ्य निदेशक डॉ. विजय कुमार ने कहा कि लगभग 100 लोग गया, औरंगाबाद व नवादा के सरकारी अस्पतालों में भर्ती हैं और इन तीनों जिलों के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में दर्जनों लोगों का इलाज चल रहा है.

Advertisement

बिहार के चीफ सेक्रेटरी दीपक कुमार ने कहा, सरकार जांच कराएगी कि 15 जून को दोपहर बाद तीन से पांच बजे के बीच गर्म हवाओं का प्रकोप कैसे तेज हो गया, जिस कारण लू की चपेट में आने से लोगों के मरने की संख्या अचानक बढ़ गई. कुमार ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार ने भी अगले चार दिनों में पर्यावरणीय सर्वेक्षण करवाने के आदेश दिए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement