Advertisement

बिहार: मानव श्रृंखला की राजनीति, कुशवाहा की रैली में पहुंचे RJD के नेता, NDA नेता रहे नदारद

आरजेडी की तरफ से पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवाननंद तिवारी और प्रदेश अध्यक्ष रामचन्द्र पूर्वे ने इसमें हिस्सा लिया. इस मानव श्रृंखला में आरजेडी के पूर्व सांसद साधु यादव भी दिखे, हांलाकि वो अभी किसी पार्टी में नहीं हैं. अटकलें लगाई जा रही है कि वो भी कुशवाहा की पार्टी में शामिल होंगे.

उपेंद्र कुशवाहा उपेंद्र कुशवाहा
अंकुर कुमार/सुजीत झा
  • नई दिल्ली ,
  • 30 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 6:13 PM IST

बिहार में राजनीति की नई श्रृंखला शुरू हो रही है. केन्द्रीय मानव संसाधन राज्य मंत्री उपेन्द्र कुशवाहा ने इस बार ये श्रृंखला बनाई है. कुशवाहा की पार्टी राष्ट्रीय लोक समता पार्टी ने बिहार में शिक्षा के सुधार के लिए मानव श्रृंखला का आयोजन किया था. इस मानव श्रृंखला में आरजेडी के नेताओं के शामिल होने की वजह से राजनीति शुरू हो गई है. बिहार में राष्ट्रीय लोक समता पार्टी एनडीए का घटक दल है. उसी कोटे से उपेन्द्र कुशवाहा केन्द्र में मंत्री भी हैं, लेकिन एनडीए के कोई घटक दल के बड़े नेता इस मानव श्रृंखला में नहीं दिखे.

Advertisement

आरजेडी की तरफ से पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवाननंद तिवारी और प्रदेश अध्यक्ष रामचन्द्र पूर्वे ने इसमें हिस्सा लिया. इस मानव श्रृंखला में आरजेडी के पूर्व सांसद साधु यादव भी दिखे, हांलाकि वो अभी किसी पार्टी में नहीं हैं. अटकलें लगाई जा रही है कि वो भी कुशवाहा की पार्टी में शामिल होंगे.

आरजेडी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने कहा कि उपेन्द्र कुशवाहा ने एक अच्छे मिशन के लिए ये मानव श्रृंखला बनाई थी. बिहार में शिक्षा की हालत बेहद खराब है और उस पर सरकार का ध्यान आकर्षित करने के लिए उन्होंने ये आयोजन किया था. आरजेडी भी बिहार मे शिक्षा मे सुधार चाहती है, इसलिए हम शामिल हुए. वहीं आपको बता दें कि आरजेडी नीतीश कुमार के दहेज और बाल विवाह के विरोध में बने मानव श्रृंखला में शामिल नहीं हुई थी.

Advertisement

केन्द्रीय मंत्री उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा कि उन्होंने सभी पार्टियों को इसमें शामिल होने का न्योता दिया था. सभी एनडीए दलों के कार्यकर्ता तो शामिल हुए, लेकिन व्यस्तता की वजह से कोई बड़ा नेता नहीं आ पाया. आरजेडी के नेता आये, इसके लिए मैं धन्यवाद देता हूं. उपेन्द्र कुशवाहा केन्द्र में शिक्षा के ही मंत्री है. उन्होंने कहा कि जब से नीतीश सरकार एनडीए के साथ आई है, तब से बिहार की शिक्षा में सुधार हो रहा है. कुशवाहा ने ये भी कहा कि ये कोई राजनीतिक कार्यक्रम नहीं था. उनके मानव श्रृंखला में सभी लोग राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के झंडे के साथ दिखे.

चुनाव नजदीक आते जा रहा है, ऐसे में राजनीतिक दल अपने अपने दांव खेल रहे हैं. एक तरफ उपेन्द्र कुशवाहा केन्द्र में मंत्री पद भी तबतक बचाना चाहते हैं, जबतक कि एक नया विकल्प न खुल जाये. यही वजह है कि वह काफी फूंक फूंक कर कदम रख रहे हैं. उन्हें अपनी पार्टी का विस्तार भी करना है, लोकसभा में ज्यादा सीटें भी चाहिए, लेकिन जदयू के फिर से एनडीए में शामिल होने से उनकी मुश्किल बढ़ गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement