Advertisement

'निरोध भी फ्री देना पड़ेगा' IAS हरजोत के बयान पर बवाल, NCW ने जारी किया नोटिस

बिहार में छात्रा के फ्री सैनिटरी के सवाल के विवादित जवाब पर महिला एवं बाल विकास निगम की एमडी हरजोत कौर को राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने नोटिस जारी किया है. आयोग ने आईएएस से 7 दिन में जवाब मांगा है. वहीं कांग्रेस ने भी आईएएस पर कई तरह के सवाल उठाए हैं.  

आईएएस हरजोत कौर (फाइल फोटो) आईएएस हरजोत कौर (फाइल फोटो)
पॉलोमी साहा
  • पटना,
  • 29 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 1:17 PM IST

बिहार में एक छात्रा के सवाल का विवादित बयान देने पर महिला विकास निगम की एमडी हरजोत कौर को राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने नोटिस जारी करते हुए 7 दिन में जवाब मांगा है. वहीं कांग्रेस ने भी आईएएस पर कई तरह के सवाल उठाए हैं.  

राष्ट्रीय महिला आयोग की चेयरमैन सुश्री रेखा शर्मा ने कहा कि हमने पाया कि एक जिम्मेदार पद पर बैठे शख्स से ऐसा असंवेदनशील रवैया निंदनीय और बेहद शर्मनाक है. इस मामले में एनसीडब्ल्यू ने संज्ञान लिया है. NCW चेयरमैन ने आईएएस हरजोत कौर को पत्र लिखकर आपत्तिजनक टिप्पणी पर 7 दिनों के अंदर स्पष्टीकरण मांगा है.  

Advertisement

कांग्रेस ने उठाए आईएएस पर सवाल

वहीं इसको लेकर कांग्रेस नेताओं ने भी आईएएस पर सवाल उठाए हैं. कांग्रेस सांसद रंजीत रंजन ने कहा कि आईएएस को उस छात्रा की तारीफ करनी चाहिए थी कि आप ये बात खुलकर बोल रही हैं और जो बात छात्राओं ने कही वो बहुत ही बुनियादी जरूरत थी, लेकिन आईएएस ने बहुत ही गैरजिम्मेदाराना और शर्मनाक तरीके से जवाब दिया. उन्हें अपनी गलती माननी चाहिए.   

इसके अलावा कांग्रेस प्रवक्ता डॉ. शमा मोहम्मद ने भी महिला अधिकारी को निशाने पर लिया. शमा ने कहा कि एक छात्रा की पैड की डिमांड पर महिला एवं बाल विकास निगम की चेयरमैन कहती हैं कि "आगे आपको कंडोम भी चाहिए". इस महिला की मानसिकता कितनी खराब है. हमारी बेटियों का अपमान करने वाली अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. 

Advertisement

क्या था पूरा मामला? 

पटना में बुधवार को महिला एवं बाल विकास निगम की ओर से यूनिसेफ सेव द चिल्ड्रन और प्लान इंटरनेशनल के तहत 'सशक्त बेटी समृद्ध बिहार' कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. कार्यक्रम में 9वीं और 10वीं क्लास की छात्राएं भी थीं. इसी दौरान महिला विकास निगम की एमडी हरजोत कौर से एक छात्रा ने सवाल किया "सरकार यूनिफॉर्म दे रही है, छात्रवृत्ति दे रही है तो क्या 20-30 रुपये का सैनिटरी पैड नहीं दे सकती है?" वीडियो में छात्रा के इस सवाल पर कार्यक्रम में मौजूद लोग तालियां बजाते नजर आ रहे हैं.  

इस सवाल का जवाब देते हुए हरजोत कौर ने कहा, ''इस सवाल पर बहुत तालियां बजाई जा रही हैं. क्या इन मांग का कोई अंत है. 20 और 30 रुपये का सैनिटरी पैड भी दे सकते हैं, कल को जींस-पैंट भी दे सकते हैं, परसों को सुंदर जूते क्यों नहीं दे सकते हैं और अंत में परिवार नियोजन की बात आएगी तो निरोध भी मुफ्त में ही देना पड़ेगा. है ना, सब कुछ मुफ्त में लेने की आदत क्यों है.' 

IAS हरजोत कौर की सफाई 

वहीं इस मामले में आईएएस हरजोत कौर ने सफाई देते हुए कहा कि कार्यक्रम को बहुत ही गलत और दुर्भावनापूर्ण तरीके के दर्शाया गया है. मुझे महिला अधिकारों और सशक्तिकरण के सबसे मुखर सर्मथक के रूप में जाना जाता है. कुछ शरारती तत्व मेरी प्रतिष्ठा को धूमिल करने के लिए ऐसी ओझी हरकतें कर रहे हैं. 

Advertisement

कौन हैं हरजोत कौर? 

हरजोत कौर 1992 बैच की बिहार कैडर की आईएएस अधिकारी हैं. वर्तमान में वो महिला विकास निगम की प्रबंध निदेशक हैं. कौर विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग की प्रमुख सचिव भी रह चुकी हैं.  

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement