Advertisement

जेडीयू और आरजेडी के बीच पोस्टर वॉर जारी, इस जंग में कांग्रेस भी कूदी

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले जेडीयू और आरजेडी के बीच पोस्टर वॉर जारी है. जदयू ने पोस्टर जारी कर लालू प्रसाद यादव पर हमला बोला. वहीं, कांग्रेस ने भी सीएम नीतीश कुमार के दावे को लेकर पोस्टर लगाए हैं.

पोस्टर वार पोस्टर वार
रोहित कुमार सिंह
  • पटना,
  • 07 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 8:15 AM IST

  • आरजेडी पर जदयू का पोस्टर वार
  • लालू प्रसाद यादव पर बोला हमला

इसी साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले बिहार की राजनीति में जेडीयू और आरजेडी के बीच में पिछले कुछ हफ्तों से लगातार पोस्टर वॉर जारी है. इसी कड़ी में गुरुवार को जदयू ने दो पोस्टर जारी किया और रांची जेल में बंद आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पर हमला बोला.

Advertisement

जदयू के पोस्टर में लालू प्रसाद के परिवार प्रेम को दर्शाते हुए कहा गया है कि परिवार के प्यार के चक्कर में लालू पहुंच गए हैं होटवार जेल. इस पोस्टर में बताया गया है कि लालू प्रसाद परिवार के मोह में भ्रष्टाचार पर भ्रष्टाचार करते गए जिसकी वजह से वह होटवार जेल में बंद हैं.

ये भी पढ़ें- बिहारः RJD ने बदली रणनीति, विधानसभा चुनाव में कितनी होगी कारगर?

लालू पर हमला करते हुए इस पोस्टर में यह भी दर्शाया गया है कि जिस तरीके से देश का राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम है उसी तरीके से लालू प्रसाद का मंत्र केवल 'धंधे मातरम' है.

लालू यादव पर जदयू का वार

साथ ही दूसरे पोस्टर में जदयू ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के शासनकाल के दौरान प्रदेश में हुए विकास और अन्य कार्यों का जिक्र किया है जिसमें स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार आदि शामिल है.

Advertisement

ये भी पढ़ें- बिहार में लगातार दूसरे दिन कन्हैया कुमार के काफिले पर पथराव

दिलचस्प बात यह है कि पिछले कुछ दिनों से जदयू और आरजेडी के बीच चल रहे पोस्टर वार में पहली बार कांग्रेस भी कूद पड़ी है. कांग्रेस ने भी पटना में कई पोस्टर लगाए हैं, जहां पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से उनके द्वारा पूर्व में किए गए वादों का हिसाब मांगा गया है.

नीतीश कुमार पर कांग्रेस का वार

पोस्टर में नीतीश कुमार द्वारा बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने का वादा हो, प्रदेश में कानून का राज स्थापित करने का वादा हो फिर बिहार से पलायन रोकने का वादा हो, इन सभी मुद्दों को लेकर कांग्रेस ने इस पोस्टर के जरिए नीतीश कुमार से हिसाब मांगा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement