
बिहार के जनता दल यूनाइटेड (JDU) के विधायक के डांस का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में विधायक रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण के मशहूर फिल्मी गाने 'दिल्ली वाली गर्लफ्रैंड' पर डांस करते नजर आ रहे हैं. यह वीडियो किसी शादी समारोह का बताया जा रहा है.
वायरल वीडियो में डांस कर रहे भागलपुर के गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र के जदयू विधायक गोपाल मंडल कुर्ता-पजामा पहने नजर आ रहे हैं. उनके सिर पर कैप और गले में मफलर डला हुआ है. विधायक के समर्थक भी मंच पर उनके साथ नाचते नजर आ रहे हैं. इससे पहले भी विधायक गोपाल मंडल का डांस वीडियो वायरल हो चुका है. इससे पहले उनका बार डांसर के साथ नाचते हुए वीडियो वायरल हुआ था.
ट्रेन में अंडरवियर पहनकर घूमते वीडियो हुआ था वायरल
इससे पहले मंडल का पटना से राजधानी दिल्ली तक तेजस ट्रेन में सफर के दौरान अंडर गारमेंट्स में सफर करते वीडियो वायरल हुआ था. जब इसपर बवाल हुआ तो जदयू विधायक ने सफाई भी दी थी. उन्होंने कहा था कि जब वह ट्रेन में चढ़े तो उनका पेट खराब था.
कोरोनाकाल में बैरिकेडिंग तोड़ने पर भी चर्चा में आए थे
मई 2021 में जब कोरोना महामारी चरम पर थी, तब सरकार ने कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिये लॉकडाउन लगाया था. साथ ही कंटेनमेंट जोन बनाये थे. बैरिकेडिंग की गई थी. उस दौरान भी विधायक गोपाल मंडल का गाड़ी से बैरिकेडिंग तोड़ने का वीडियो वायरल हुआ था. तब उन्होंने सफाई दी कि पेट खराब था, जल्दीबाजी में बाथरूम जाना था और भूख भी लगी थी. इसलिए बैरिकेडिंग तोड़ दिया, ताकि जल्दी पहुंच सके.
4 बार के विधायक हैं गोपाल मंडल
बता दें कि गोपाल मंडल 4 बार से जेडीयू की टिकट पर भागलपुर के गोपालपुर से विधायक रहे हैं. ये अपने कारनामों की वजह से हमेशा विवाद में रहे हैं. 2020 चुनाव जीतने के बाद गोपाल मंडल के पुलिस को गाली देना, जमीन कब्जाना, विवादित बयान जैसे कई मामले सामने आए हैं. गोपाल मंडल को इस बार उम्मीद थी कि इस बार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उन्हें मंत्री जरूर बनाएंगे. लेकिन ऐसा नहीं हुआ.