Advertisement

चारा घोटाला मामले में CBI अदालत में पेश हुए लालू यादव

एक के बाद एक मुश्किलों से घिरे बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद गुरुवार को चारा घोटाला मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की अदालत में पेश हुए. लालू के वकील के अनुसार, लालू ने दो मामलों में गवाह भी पेश किए. राजद नेता का बयान मंगलवार को एक अन्य मामले में बयान दर्ज हुआ था.

फाइल फोटो फाइल फोटो
BHASHA
  • रांची,
  • 13 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 6:54 PM IST

एक के बाद एक मुश्किलों से घिरे बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद गुरुवार को चारा घोटाला मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की अदालत में पेश हुए. लालू के वकील के अनुसार, लालू ने दो मामलों में गवाह भी पेश किए. राजद नेता का बयान मंगलवार को एक अन्य मामले में बयान दर्ज हुआ था.

Advertisement

लालू जिन तीन मामलों में पेश हुए हैं, वे डोरां (रांची) के कोषागार से 49 करोड़ रुपये, चाइबासा से 33 करोड़ रुपये और देवघर से 95 लाख रुपये की अवैध निकासी से संबंधित हैं.

चारा घोटाला मामले में लालू के खिलाफ पांच मामले चल रहे हैं, जिनमें से एक में उन्हें मई में दोषी ठहराते हुए पांच साल कैद की सजा सुनाई गई.

900 करोड़ रुपये का यह घोटाला 1990 के दशक में सामने आया था, जब लालू बिहार के मुख्यमंत्री थे. फिलहाल वह जमानत पर हैं.

लालू की बेटी -दामाद भी घेरे में

लालू की बेटी मीसा भारती और दामाद शैलेश भी ईडी की जांच के घेरे में हैं. ईडी की टीमों ने मीसा-शैलेश के कई ठिकानों पर छापेमारी की थी. 8000 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग केस में ये पूछताछ हुई थी. ये मामला फर्जी कंपनियों के जरिए करोड़ों रुपये ब्लैक से व्हाइट कराने का है. मंगलवार को दिल्ली में ईडी ने मीसा भारती से 8 घंटे तक पूछताछ की और बुधवार को शैलेश को समन किया गया है. लालू परिवार इन सब जांचों के लिए मोदी सरकार पर सियासी बदले का आरोप लगा रहा है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement