Advertisement

Bihar: अस्पताल में डिलीवरी के बाद मृत बताकर गायब कर दिया बच्चा, लोगों ने पुलिस के सामने रखी ये मांग

बिहार के कैमूर जिले में डिलीवरी (Delivery in Kaimur district of Bihar) के बाद बच्चा गायब होने का मामला सामने आया है. यहां बच्चा गायब करने का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने रोड जाम कर दिया. सूचना पुलिस को दी गई तो मौके पर पहुंचकर मामले का जायजा लिया. पुलिस ने लोगों को 24 घंटे का आश्वासन देकर जाम खुलवाया है.

अस्पताल में डिलीवरी के बाद मृत बताकर गायब कर दिया बच्चा.  (Representative image) अस्पताल में डिलीवरी के बाद मृत बताकर गायब कर दिया बच्चा. (Representative image)
रंजन कुमार त्रिगुण
  • कैमूर,
  • 06 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 9:13 PM IST
  • कैमूर जिले की पीएचसी चैनपुर का मामला
  • महिला को कस्टडी में लेकर पुलिस कर रही पूछताछ

बिहार के कैमूर जिले (Kaimur Bihar) के चैनपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में डिलीवरी के बाद बच्चा गायब (Baby Missing) कर देने का मामला सामने आया है. इस बात को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने भभुआ चैनपुर रोड पर सारंगपुर के पास जाम लगा दिया. इससे 4 किलोमीटर लंबा जाम लग गया. सूचना के बाद चैनपुर और भभुआ थाने की पुलिस पहुंची. पुलिस ने आरोपी निजी क्लीनिक (Private Clinics) की एक महिला को कस्टडी में लेकर पूछताछ शुरू की है.

Advertisement

ग्रामीणों ने बताया कि सारंगपुर की लड़की की शादी चैनपुर थाने के ककरी कुंडी में हुई थी. उसे पेट में दर्द होने पर चैनपुर थाना क्षेत्र के हाटा के निजी क्लीनिक में ले जाया गया. यहां जांच के बाद महिला डॉक्टर ने डिलीवरी होने की बात कही. इसके बाद उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चैनपुर ले जाने को कहा. ग्रामीणों का कहना है कि डिलीवरी के बाद बच्चे को मृत बताकर गायब कर दिया गया.

बेहोशी की हालत में भिजवा दिया मायके

महिला को बेहोशी की हालत में निजी साधन से उसके मायके सारंगपुर भिजवा दिया गया. उसके बाद जब पता चला तो लोगों ने चैनपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए मांग की. जब सुनवाई नहीं हुई तो आक्रोशित लोगों ने 24 घंटा बीत जाने के बाद सड़क जाम कर दी.

Advertisement

पुलिस ने कहा- 24 घंटे में बरामद कर लेंगे बच्चा

लोगों का कहना है कि जब तक बच्चा वापस नहीं किया जाएगा, तब तक जाम नहीं हटाया जाएगा. वहीं भभुआ थाना के एएसआई रणवीर कुमार ने बताया कि ग्रामीणों को 24 घंटे का आश्वासन दिया है, 24 घंटे के अंदर बच्चा सकुशल बरामद किया जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement