Advertisement

बिहार: कटिहार में 'KISS कांड'! एएनएम बोली- डॉक्टर ने फोन पर की ये मांग, बातचीत का ऑडियो वायरल

बिहार के कटिहार (Bihar Katihar) जिले में एक महिला स्वास्थ्य कर्मचारी ANM ने सीनियर डॉक्टर पर KISS मांगने का आरोप लगाया है. इस घटनाक्रम का वीडियो भी Social Media पर वायरल हो गया. वहीं अपनी बात रखते हुए डॉक्टर ने कहा कि ये आरोप बेबुनियाद हैं. महिला कर्मचारी के ट्रांसफर की वजह से ये आरोप उसने लगाए हैं.

एएनएम बोली-डॉक्टर ने मुझसे KISS मांगा. (Representative image) एएनएम बोली-डॉक्टर ने मुझसे KISS मांगा. (Representative image)
aajtak.in
  • कटिहार,
  • 06 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 5:21 PM IST
  • बिहार के कटिहार जिले के समेली स्वास्थ्य केंद्र का मामला
  • डॉक्टर बोले- ट्रांसफर की वजह से लगाया झूठा आरोप

बिहार के कटिहार (Bihar Katihar) जिले में एक महिला स्वास्थ्य कर्मचारी ANM ने एक सीनियर डॉक्टर पर फोन पर KISS मांगने का आरोप लगाया है. इस मामले को लेकर स्वास्थ्य केंद्र में हंगामा मच गया. वहीं महिला स्वास्थ्यकर्मी और चिकित्सा पदाधिकारी के बीच बातचीत का ऑडियो भी वायरल हो रहा है. दरअसल, कटिहार जिले में समेली स्वास्थ्य केंद्र के केंद्र प्रभारी डॉ. बिनय कुमार सिंह पर एक स्वास्थ्य कर्मचारी ने यह आरोप लगाया है. इस मामले को लेकर बवाल मचा हुआ है.

Advertisement

एजेंसी के अनुसार, ANM स्वास्थ्य कर्मचारी ने आरोप लगाया है कि चिकित्सा पदाधिकारी पिछले कई दिनों से अनैतिक व्यवहार कर रहे हैं. उन्होंने फोन पर बात करते समय KISS मांगा है. बता दें कि यह मामला समेली प्रखंड के स्वास्थ्य केंद्र से जुड़ा है. यहां महिला स्वास्थ्य कर्मी ANM ने आरोप लगाते हुए कहा है कि यहां स्वास्थ्य विभाग के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी पिछले कई दिन से उससे अपशब्द बोल रहे हैं, साथ ही अनैतिक बर्ताव भी कर रहे हैं. महिला स्वास्थ्य कर्मी ने कहा कि चिकित्सा पदाधिकारी ने फोन पर उससे KISS देने को कहा.

डॉक्टर ने रखा अपना पक्ष, आरोपों को बताया बेबुनियाद

इस मामले पर सफाई देते हुए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. बिनय कुमार सिंह ने कहा कि वह अपने नातिनी के साथ खेल रहे थे. उसी समय फोन पर बात करते हुए यह शब्द बोला था. वे उस समय अपना फोन बंद करना भूल गए थे. उस समय वह अपनी नीतिनी को चुप कराने की कोशिश कर रहे थे. उन्होंने कहा कि फोन पर मीटिंग के संबंध में बातचीत हो रही थी.

Advertisement

​चिकित्सा पदाधिकारी ने कहा कि यह पूरा मामला महिला स्वास्थ्य कर्मी के स्थानांतरण से जुड़ा हुआ है. इसी वजह से उन पर इस तरह का गलत आरोप लगाया जा रहा है. अब इस पूरे मामले में सच क्या है और झूठ क्या है, यह तो मामले की जांच के बाद ही साफ हो सकेगा. डॉक्टर बिनय कुमार सिंह ने कहा कि उन्होंने महिला स्वास्थ्य कर्मी ANM का ट्रांसफर कर दिया था. इसी को लेकर नाराजगी में ANM इस तरह के गलत आरोप लगा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement