Advertisement

बिहारः छपरा से किडनैप RJD नेता सुनील राय 24 घंटे के अंदर बरामद, दो आरोपी अरेस्ट, स्कॉर्पियो जब्त

बिहार के छपरा में 24 घंटे पहले किडनैप हुए आरजेडी नेता सुनील राय को पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है. इसके साथ ही किडनैपिंग की वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को भी अरेस्ट कर लिया गया है. पुलिस ने बताया कि अभी भी ताबड़तोड़ दबिश जारी है. अन्य आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

पुलिस ने RJD नेता सुनील राय को सकुशल बरामद कर लिया है पुलिस ने RJD नेता सुनील राय को सकुशल बरामद कर लिया है
आलोक कुमार जायसवाल
  • छपरा,
  • 15 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 7:51 AM IST

बिहार के छपरा में किडनैप हुए RJD नेता और पूर्व युवा राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष सुनील राय को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर बरामद कर लिया है. इसके साथ जिस गाड़ी से उनका अपहरण किया गया था, उसे भी बरामद किया गया है. पुलिस ने आरजेडी नेता को डोरीगंज थाना क्षेत्र से सकुशल बरामद किया. पुलिस ने बताया कि इस वारदात में शामिल दो आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. 

Advertisement

दरअसल, मंगलवार तड़के साढ़े चार बजे बदमाश सफेद रंग की स्कॉर्पियो से आए थे. किडनैपिंग की ये पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी. इसके बाद से ही पुलिस की टीम एक्टिव हो गई थीं. अपराधियों को पकड़ने के लिए कई जगहों पर दबिश दी गई. लिहाजा 24 घंटे के भीतर ही पुलिस ने सुनील राय को न सिर्फ बरामद कर लिया, बल्कि दो आरोपी भी अरेस्ट कर लिए. पुलिस ने बताया कि अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश जारी है. साथ ही वारदात को जिस गाड़ी से अंजाम दिया गया, उसे भी बरामद कर लिया है. 

मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के बाजार समिति के पास हुई इस वारदात से हड़कंप मच गया था. बदमाशों ने राजद नेता को उनके ऑफिस के पास से किडनैप किया था. वहीं, सुनील राय के पिता रामविलास राय ने किसी से भी दुश्मनी से साफ इनकार कर दिया था. उन्होंने कहा था कि किसी ने उनके बेटे को फोन करके बुलाया था, जिसके बाद सुनील अपने घर के पास स्थित कार्यालय के पास पहुंचे. तभी स्कॉर्पियो से आए बदमाशों ने उन्हें जबरन खींचकर अपनी स्कॉर्पियो में बैठा लिया और फरार हो गए थे. 

Advertisement

किडनैपिंग की इस वारदात के बाद से ही अफरातफरी मच गई थी. हैरानी की बात ये थी कि बिहार में राजद और जेडीयू की गठबंधन की सरकार है, ऐसे में राजद नेता के अपहरण से हर कोई दंग रह गया था. वहीं, पूर्व डिप्टी सीएम तारकिशोर ने भी इस घटना के बाद सरकार पर निशाना साधा था. उन्होंने कहा था कि महागठबंधन की सरकार बनने के बाद बिहार में लॉ एंड ऑर्डर बिगड़ा है. उन्होंने कहा था कि कानून व्यवस्था खराब होगी तो सभी को खामियाजा भुगतना होगा. उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश कुमार से उम्मीद है वह हालात पर काबू करेंगे.


ये भी देखें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement