Advertisement

बिहार: मंत्री की मां को निकाय चुनाव में झेलनी पड़ी शिकस्त, एक किसान ने दी पटखनी

बिहार के छपरा में निकाय चुनाव के दौरान बड़ा उलटफेर देखने को मिला. बिहार सरकार में मंत्री सुरेंद्र राम की मां को एक किसानों के हाथों हार का सामना करना पड़ा. मंत्री की मां 139 वोटों के अंतर से चुनाव हार गईं. चुनाव जीतने के बाद रामेश्वर पासवान ने कहा कि उनका लक्ष्य सबका साथ सबका विकास है.

किसान ने मंत्री की मां को हराया किसान ने मंत्री की मां को हराया
आलोक कुमार जायसवाल
  • छपरा,
  • 20 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 8:09 PM IST

बिहार सरकार में श्रम संसाधन मंत्री सुरेंद्र राम को बड़ा झटका लगा है. नगर पंचायत के चुनाव में उनकी मां कलावती देवी को एक किसान के हाथों हार का सामना करना पड़ा है.

छपरा के दिघवारा नगर पंचायत में मंत्री सुरेंद्र राम की मां को नगर पंचायत के वार्ड नंबर 7 में निकटतम प्रतिद्वंदी मुनेश्वर पासवान से 139 वोटों  से शिकस्त का सामना करना पड़ा.

Advertisement

निकाय चुनाव में जहां कलावती को 238 वोट मिले थे वहीं मुनेश्वर पासवान 377 वोट पाकर 139 वोटों के अंतर से चुनाव जीत गए. श्रम संसाधन मंत्री की मां कलावती देवी का चुनाव हारना अब इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है. 

मंत्री सुरेंद्र राम की मां को चुनाव हराने वाले मुनेश्वर पासवान किसान पृष्ठभूमि से आते है. उन्होंने 2017 के चुनाव से राजनीतिक सफर की शुरुआत की थी. वो पहले भी पार्षद पद के लिए चुनाव लड़ चुके थे लेकिन उन्हें 70 वोट से हार मिली थी.

हालांकि हार के बाद भी वो 2017 से लगातार खेती-किसानी के साथ-साथ समाजसेवा भी करते आ रहे हैं. यही वजह है कि इस बार उन्होंने चुनाव में मंत्री की मां कलावती देवी को शिकस्त दी है.

चुनाव जीतने के बाद  रामेश्वर पासवान ने बताया कि स्थानीय विधायक और बिहार सरकार के श्रम संसाधन मंत्री सुरेंद्र राम ने क्षेत्र में विकास कार्यों की अनदेखी की है. दिघवारा नगर पंचायत भी उनकी उपेक्षा का शिकार हुआ है. इसी का परिणाम है कि उनकी मां चुनाव हार गईं हैं. उन्होंने कहा कि मेरी प्राथमिकता सबका साथ सबका विकास है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement