Advertisement

किडनैपिंग केस में बिहार के नए कानून मंत्री का नाम, लालू यादव बोले- कोई मामला नहीं, गलत बात

बिहार के नए कानून मंत्री कार्तिकेय कुमार सिंह का नाम विवादों में है. बीजेपी का कहना है कि उनका नाम किडनैपिंग के केस में आया हुआ है, बावजूद इसके उनको कानून मंत्री बनाया गया. दूसरी तरफ लालू यादव ने कार्तिकेय का सपोर्ट किया है.

लालू यादव (फाइल फोटो) लालू यादव (फाइल फोटो)
अशोक सिंघल/जितेंद्र बहादुर सिंह
  • पटना,
  • 17 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 4:56 PM IST

बिहार में नई सरकार बनने के बाद से कानून मंत्री कार्तिकेय कुमार पर बवाल है. बीजेपी का आरोप है कि कार्तिकेय कुमार सिंह का नाम किडनैपिंग केस में आया है, बावजूद इसके उनको राज्य का कानून मंत्री बना दिया गया. इसपर अब कानून मंत्री रहे रवि शंकर प्रसाद ने तंज कसा है. वहीं लालू प्रसाद यादव ने इसपर सफाई देते हुए कार्तिकेय कुमार का सपोर्ट किया.

Advertisement

आरजेडी विधायक कार्तिकेय कुमार का नाम किडनैपिंग के केस में आया हुआ है. उनको 16 अगस्त को कोर्ट में सरेंडर करना था. लेकिन सरेंडर करने की जगह उन्होंने मंत्री पद की शपथ ले ली और नीतीश सरकार में कानून मंत्री बन गए.

लालू ने किया सपोर्ट

बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने के बाद अब लालू प्रसाद यादव दिल्ली से बिहार जा रहे हैं. राजधानी से पटना जाते वक्त लालू यादव ने मीडिया से बात की. वह बोले कि अब केंद्र से तानाशाह सरकार को हटाना है, मोदी को हटाना है.

बिहार सरकार के कानून मंत्री कार्तिकेय सिंह पर लग रहे आरोपों पर भी लालू ने जवाब दिया. वह बोले कि ऐसा कोई मामला नहीं है. वहीं सुशील मोदी के आरोपों पर लालू ने कहा, 'सुशील मोदी का क्या, वो झूठा है.'

Advertisement

रवि शंकर प्रसाद ने सीएम नीतीश को कहा 'बेचारा'

कार्तिकेय कुमार का जिक्र कर बीजेपी सीएम नीतीश पर हमलावर है. बीजेपी सांसद सुशील कुमार मोदी के बाद अब रवि शंकर प्रसाद ने बिहार सीएम को घेरा है. वह बोले कि बिहार में अपहरण खौफ और वसूली का राज आ गया. बिहार सरकार के मंत्री कार्तिकेय कुमार सिंह के ऊपर संगीन आरोप है, वो भी कानून मंत्री है. 

सीएम नीतीश पर तंज कसते हुए रवि शंकर प्रसाद ने कहा कि नितीश बाबू को क्या कहा जाए. वह बेचारे हो गए हैं. मैं भी पूर्व कानून मंत्री रहा हूं. कार्तिकेय के ऊपर कई मामले हैं. अपहरण, हत्या के लिए अपहरण जैसे गंभीर आरोप हैं. उनको कानून मंत्री बनाया गया है. यह कानून की प्रक्रिया के साथ खिलवाड़ किया गया है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement