Advertisement

Bihar MLC Election: 4 अरबपति, कई करोड़पति... बिहार विधान परिषद के सदस्यों पर ये रिपोर्ट क्या कहती है?

बिहार विधान परिषद के लिए नवनिर्वाचित सदस्यों पर एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स यानी एडीआर और बिहार इलेक्शन वॉच की रिपोर्ट चौंकाती है. इनमें चार निर्दलीय विधान पार्षद अरबपति हैं.

बिहार विधान परिषद बिहार विधान परिषद
सुजीत झा
  • पटना,
  • 15 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 10:02 PM IST
  • बिहार विधान परिषद के लिए नवनिर्वाचित सदस्यों पर आई ADR रिपोर्ट
  • निर्दलीय विधान पार्षदों की औसतन संपत्ति 283 करोड़ रुपए
  • बीजेपी के सात विधान पार्षदों की संपत्ति 50 करोड़ से अधिक है

बिहार विधान परिषद के लिए नवनिर्वाचित सभी 24 विधान पार्षदों के द्वारा घोषित शपथ पत्रों का विश्लेषण रिपोर्ट जारी कर दिया गया है. एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स यानी एडीआर और बिहार इलेक्शन वॉच की रिपोर्ट के मुताबिक, 5 राजनीतिक दलों के चुनाव चिह्न पर जीत कर सदन पहुंचे 20 विधान पार्षदों की तुलना में चार निर्दलीय विधान पार्षद अरबपति हैं.

एडीआर की रिपोर्ट के मुताबिक, निर्दलीय विधान पार्षदों की औसतन संपत्ति 283 करोड़ रुपए है. बीजेपी के सात विधान पार्षदों की संपत्ति 50 करोड़ से अधिक है. राजद के 6 सदस्यों की संपत्ति 23 करोड़ से ज्यादा है. दूसरी ओर बीजेपी की सहयोगी पार्टी जदयू के 5 सदस्यों की संपत्ति 27 करोड़ से अधिक है.

Advertisement

एडीआर की रिपोर्ट में साफ दर्ज है कि नवनिर्वाचित सभी विधान पार्षदों की औसत संपत्ति 75.63 करोड़ के आसपास है. विधान पार्षदों की शपथ पत्रों की जांच और समीक्षा के दौरान ये साफ हुआ है कि 24 विधान पार्षदों में 15 विधान पार्षद अपने ऊपर अपराधिक मामले घोषित किए हैं. 11 विधान पार्षदों पर गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं. इन अपराधों में संगीन अपराध भी शामिल हैं. अपराध की बात करें तो हत्या और  हत्या के प्रयास के अलावा रिश्वतखोरी जैसे अपराध भी शामिल हैं.

खास बात ये है कि  एक विधान परिषद सदस्य ने अपने ऊपर हत्या से संबंधित मामला भी घोषित कर दिया है. हत्या के प्रयास से संबंधित मामलों को चार विधान पार्षदों ने घोषित किया है. राजनीतिक दलों के लिहाज से बात करें तो भाजपा के 7 में से 4, राजद के 6 में से 5, जदयू के 5 में से 3 विधान पार्षदों ने खुद के ऊपर अपराधिक मामले घोषित किए हैं. शैक्षणिक योग्यता को देखा जाए तो 9 ने अपनी शैक्षणिक योग्यता 8वीं से 12वीं घोषित की है.

Advertisement

उधर पार्षदों की शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो 14 सदस्यों ने खुद की शैक्षणिक योग्यता स्नातक और इससे ज्यादा बताई है. एक विधान पार्षद ने अपनी शैक्षणिक योग्यता सिर्फ साक्षर बताया है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement