Advertisement

JDU नेता क्यों पीते हैं? बिहार तक कैसे पहुंची शराब? बैठक से पहले तेजस्वी ने नीतीश से पूछे 15 सवाल

शराबबंदी पर बिहार सरकार की समीक्षा बैठक से पहले तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) से 15 सवाल पूछे हैं. तेजस्वी ने ये भी कहा कि समीक्षा बैठक करने की बजाय आत्म मंथन और चिंतन करने की ज्यादा जरूरत है.

शराबबंदी पर बैठक से पहले तेजस्वी ने मुख्यमंत्री नीतीश को आड़े हाथों लिया है. (फाइल फोटो) शराबबंदी पर बैठक से पहले तेजस्वी ने मुख्यमंत्री नीतीश को आड़े हाथों लिया है. (फाइल फोटो)
रोहित कुमार सिंह
  • पटना,
  • 16 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 11:24 AM IST
  • शराबबंदी पर समीक्षा बैठक आज
  • तेजस्वी के सीएम नीतीश से सवाल
  • पूछा- 65 मौतों का दोषी कौन है?

बिहार में शराबबंदी (Liquor Ban) के बावजूद जहरीली शराब पीने से हो रही मौतों को लेकर घिरी नीतीश सरकार (Nitish Government) ने आज एक अहम मीटिंग बुलाई है. इस मीटिंग में शराबबंदी के कानून को लेकर समीक्षा की जाने की बात कही जा रही है.

मीटिंग में सभी मंत्री और सभी जिलों के डीएम और एसपी भी मौजूद रहेंगे. इस मीटिंग से पहले आरजेडी के नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) से 15 सवाल पूछे हैं. तेजस्वी ने कहा कि मुख्यमंत्री बैठक से पहले या तो इनके जवाब दें या फिर मीटिंग में चर्चा करें, लेकिन अगर ऐसा नहीं करते हैं तो ये नौटंकी होगी. 

Advertisement

1. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी बताएं कि वो शराबबंदी पर आज कौन से नंबर की समीक्षा बैठक कर रहे हैं? क्या यह 1100वीं समीक्षा बैठक है? 

2. विगत 6 वर्ष में शराबबंदी पर की गयी पूर्व की हज़ारों समीक्षा बैठकों का क्या परिणाम निकला? अगर प्रदेश के मुख्यमंत्री की समीक्षा बैठक के बाद भी वांछित परिणाम नहीं मिले तो यह प्रशासन की नहीं, सरासर मुख्यमंत्री की घोर विफलता है?

3. मुख्यमंत्री शराबबंदी के नाम पर लाखों ग़रीबों-दलितों को जेल में डाल चुके हैं लेकिन वो बताएं कि अब तक उन्होंने शराब की पूर्ति करने वाले कितने माफिया, कारोबारी, तस्करों और अधिकारियों को जेल भिजवाया है? अगर नहीं तो क्यों? क्या यह क़ानून गरीब पर ही लागू होता है?

4. नीतीश सरकार शराब माफिया के साथ मिलीभगत के चलते न्यायालय में साक्ष्य प्रस्तुत नहीं करती जिससे एक-आध माफिया जो पकड़ाया जाता है उसे बरी होने में आसानी होती है. मुख्यमंत्री अगर शराबबंदी को लेकर गंभीर है तो वो बताएं शराबबंदी के कितने मामलों में हारने के बाद बिहार सरकार ने सर्वोच्च न्यायालय में अपील की है?

Advertisement

5. मुख्यमंत्री जी, बताएं शराबबंदी के नाम पर आज तक कितने डीएसपी और एसपी स्तर के अधिकारी बर्खास्त हुए है? क्या शीर्ष पुलिस अधिकारी शराबबंदी के प्रति जवाबदेह नहीं है? 

ये भी पढ़ें-- 'शराबबंदी पर सब मेरे खिलाफ, पियोगे तो मरोगे', बिहार के राजनीतिक दलों पर भड़के नीतीश

6. मुख्यमंत्री जी, बताएं शराबबंदी के नाम पर वो सिर्फ़ सिपाहियों को ही क्यों निलंबित करते हैं? निलंबित करने के बाद उन्हीं 80% सिपाहियों को दुबारा बहाल क्यों करते है? अगर उन अधिकांश सिपाहियों की कोई गलती नहीं होती तो फिर आप उनके निलंबन का नाटक क्यों रचते हैं? क्या इसलिए कि शीर्ष अधिकारी बच जाए और सिपाहियों को निलंबित कर कुछ समय तक मामला ठंडा कर दिया जाए?

7. मुख्यमंत्री जी बताएं, शपथ लेने वाले अधिकांश पुलिसकर्मी और जेडीयू नेता शराब क्यों पीते हैं?

8. मुख्यमंत्री जी अगर शराबबंदी की लेकर गंभीर हैं तो हमारे द्वारा सदन में साक्ष्य प्रस्तुत करने के बाद मंत्री रामसूरत राय और उनके भाई के ख़िलाफ कारवाई करने में आपके हाथ क्यों कांप गए? आप Biased और Selective Approach के साथ शराबबंदी करने की सोच भी कैसे सकते हैं?

9. हम शराबबंदी में सहयोग करते हैं, साक्ष्य प्रस्तुत करते हैं तो आप कारवाई करने की बजाय सदन में बैठे-बैठे मास्क के अंदर मुस्कुराते हैं. आपके लिए शराबबंदी नहीं कुर्सी महत्वपूर्ण है. है कि नहीं?

Advertisement

10. आपके राष्ट्रीय अध्यक्ष के करीबी, जेडीयू के वरिष्ठ नेतागण, सीतामढ़ी के उपाध्यक्ष, नालंदा के प्रखंड अध्यक्ष, सहित श्याम बहादुर सिंह जैसे अनेक विधायकों और आपके करीबी नेताओं के हमने साक्ष्य और वीडियो आपके सामने रखे. जनता को प्रवचन देने से पूर्व आप यह बताएं उनके विरुद्ध आपने क्या कारवाई की? कई ईमानदार अधिकारियों द्वारा आपके नेताओं के विरुद्ध कारवाई करने पर आपने उन अधिकारियों को ही हटा दिया. यही आपकी शराबबंदी को लेकर प्रतिबद्धता है.

11. मुख्यमंत्री जी, आप विपक्ष के किसी भी सकारात्मक फ़ीड्बैक, सुझाव और ज़मीनी हक़ीक़त को हमेशा राजनीतिक चश्मे से देखते हैं इसलिए हर बात में आपको राजनीति ही नज़र आती है. हमारी नहीं तो अहंकार त्याग कम से कम आपके वरिष्ठ सहयोगी और पूर्व मुख्यमंत्री आदरणीय जीतनराम मांझी जी और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सहित अनेक सांसद जो इसकी ख़ामियां गिनाते हैं, उन पर तो गौर कीजिए. 

12. वह शराब माफिया जिसकी वजह से अनेक मौतें हो जाती है वह आपके बेडरूम तक कैसे पहुंचता है? उसके चुनाव जीतने पर आपकी पूरी पार्टी उसे बधाई देने पहुंचती है? यह संबंध क्या कहलाता है?

13. विगत 15 दिनों में विभिन्न जिलों में ज़हरीली शराब से हुई 65 मौतों का दोषी कौन है?

14. शराबबंदी के बावजूद प्रदेश की सीमा के अलावा 4-5 जिलों की सीमा पार कर करोड़ों लीटर शराब गंतव्य स्थल तक कैसे पहुंचती है? क्या आपके कथन अनुसार शासन-प्रशासन में सिवाय आपको छोड़ “सब लोग ही गड़बड़” है? 

Advertisement

15. अगर बिहार में कथित लाखों लीटर शराब ज़ब्त हुई है, तो वह प्रदेश के अंदर कब, कैसे और क्यों पहुंची? इसमें किसका दोष है? यह किसकी विफलता है? अगर सरकार में बैठे माफिया, तस्कर, सत्तारूढ़ नेता और अधिकारी बिहार में प्रति माह करोड़ों लीटर शराब की पूर्ति नहीं कराते तो क्या अदृश्य “सुशासनी भूत” यह सप्लाई करता-कराता है?

दिखावटी बैठक की बजाय, मंथन की जरूरतः तेजस्वी

तेजस्वी ने कहा, मुख्यमंत्री जी, दिखावटी समीक्षा बैठक से पूर्व आपको गहन आत्म चिंतन, मनन और मंथन की ज़रूरत है. तब तक आप स्वयं की तथा खुलेमन से शासन- प्रशासन की ग़लतियां स्वीकार नहीं करेंगे तब तक ये बैठके एवं शराबबंदी अन्य दिनों की भांति सामान्य रूप से चलती रहेगी और इनका कोई अपेक्षित परिणाम सामने नहीं आएगा.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement