Advertisement

बिहार में फिर खुली शराबबंदी की पोल, नशे में सफाईकर्मी ने किया हंगामा, बक्सर का वीडियो वायरल

नगर परिषद का सफाई कर्मी शराब के नशे में धुत्त होकर शहर के बीचोंबीच सड़क पर हंगामा कर रहा था. इस दौरान शराबी वह कभी चिल्लाता तो कभी सड़क पर पसर जाता.

सांकेतिक फोटो सांकेतिक फोटो
पुष्पेंद्र पांडेय
  • बक्सर,
  • 21 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 8:15 AM IST
  • नशे में धुत शराबी बीच सड़क पर हंगामा करने लगा
  • पास में थाने से कोई पुलिसकर्मी रोकने तक नहीं आया

बिहार में भले ही शराबबंदी हो, लेकिन यहां आए दिन ऐसे मामले सामने आते हैं जो विवाद खड़ा कर देते हैं. अब बक्सर में ऐसा केस सामने आया है जो शराबबंदी पर सवाल खड़े करता है.बक्सर की मुख्य सड़क पर नशे में धुत्त एक शराबी के बीच सड़क पर हंगामा करने का वीडियो अब वायरल हो रहा है.

जानकारी के मुताबिक नगर परिषद का सफाई कर्मी शराब के नशे में धुत्त होकर शहर के बीचोंबीच सड़क पर हंगामा कर रहा था. इस दौरान शराबी कभी चिल्लाता तो कभी सड़क पर पसर जाता. सड़क पर नगर परिषद के कर्मचारी की शराब लीला चलती रही लेकिन पास में थाने से कोई भी पुलिस कर्मी मौके पर नहीं पहुंचा. 

Advertisement

राहगीरों ने नशे में धुत्त होकर हंगामा करते नगर परिषद के कर्मचारी का वीडियो बना लिया और वायरल कर दिया. थाने के पास  नगर परिषद के सफाई कर्मी का शराब पीकर ड्रामा करता रहा लेकिन कोई पुलिसकर्मी उसे रोकने-टोकने तक नहीं पहुंचा. ये बहाल तब है जब पिछले ही दिनों मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शराबबंदी को सख्ती से लागू कराने के निर्देश दिए थे.

सीएम नीतीश के कड़े रुख के बाद भी सामने आ रहीं इस तरह की घटनाएं प्रशासन की कार्यप्रणाली को लेकर सवाल खड़े करती हैं. सवाल ये भी है कि जब बिहार में शराब पर पाबंदी है, लोगों को शराब मिल कहां से रही. बता दें कि कुछ समय पहले ही बिहार में जहरीली शराब पीने से कई लोगों की मौत हो गई थी.

जहरीली शराब के सेवन से हुई मौतों के बाद सियासी गलियारों में बवाल मचा तो सीएम नीतीश ने अधिकारियों की जमकर क्लास ली थी. पालन कराने के निर्देश दिए थे लेकिन बक्सर की ये घटना प्रशासन की मन्शा पर भी सवाल खड़े करती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement